दिल्ली आबकारी नीति मामले में अब ईडी ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.
नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में अदालत के समक्ष अपना पहला आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. चार्जशीट में शराब व्यवसायी समीर महेंद्रू को एक आरोपी के रूप में नामजद किया गया था. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि इंडोस्पिरिट्स के प्रवर्तक महेंद्रू के अलावा, अभियोजन की शिकायत में दो अन्य व्यक्तियों को भी सूचीबद्ध किया गया है. उन्होंने कहा कि यह आरोप पत्र लगभग 3,000 पेज का है जिसमें आरोपियों के बयान शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि आरोप पत्र में धनशोधन निवारण अधिनियम(पीएमएलए) की धाराएं लगाई गई हैं. ईडी ने कहा कि उसने इस मामले में अब तक 169 तलाशी अभियान चलाये हैं. यह मामला दिल्ली के उपराज्यपाल की सिफारिश पर दर्ज की गई सीबीआई की प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद दायर किया गया था.
मामले की गई थी सीबीआई जांच की सिफारिश
अधिकारियों ने कहा था कि जुलाई में दायर दिल्ली के मुख्य सचिव की रिपोर्ट के निष्कर्षों पर सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी जिसमें जीएनसीटीडी अधिनियम 1991, व्यापार नियमों के लेनदेन (टीओबीआर)-1993, दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम-2009 और दिल्ली उत्पाद शुल्क नियम-2010 का प्रथम दृष्टया उल्लंघन दर्शाया गया था.
ईडी इस मामले में अब तक कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पूछताछ के बाद 27 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने महेंद्रू को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने भी इस सप्ताह की शुरुआत में इस मामले में अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Delhi news, ED, New Liquor Policy
PHOTOS: पिता बनने जा रहा KGF फेम ये स्टार, वाइफ संग शेयर की बेबी शॉवर की तस्वीरें, बोले लड़का या लड़की...
अथिया शेट्टी से लेकर धनश्री वर्मा तक... इन 9 क्रिकेटर्स की पत्नियों की क्वालिफिकेशन जानकर रह जाएंगे हैरान
बेबी लियाना की पसंदीदा चीजें फैंस को देंगी देबीना, देखें इन खास सामानों की लिस्ट, पाने के लिए करना होगा ये काम