ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की नई आबकारी नीति (Delhi Excise Policy Scam) में कथित घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सीबीआई और ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. इस मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया के आवास और ऑफिसों पर कई बार छापेमारी की गई है. इन सभी छापेमारी की कार्रवाई पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ‘तीन माह में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से 500 से ज्यादा छापेमारी की गई हैं, वो भी मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढ़ने के लिए.’
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से CBI/ED के 300 से ज्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूँढ़ने के लिए. कुछ नहीं मिल रहा, क्योंकि कुछ किया ही नहीं. अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है. ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?’
दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर ईडी की कार्रवाई, 35 जगहों पर छापेमारी
बताते चलें कि शुक्रवार को ईडी की ओर से आबकारी नीति में कथित घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में सबूत जुटाने के मकसद से छापेमारी की जा रही है. ईडी की टीम ने आज शुक्रवार को दिल्ली, पंजाब, एनसीआर और आंध्र प्रदेश आदि में करीब 35 जगहों पर छापेमारी की है. मामले में ईडी ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है. वहीं शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को भी गिरफ्तार किया गया था. ईडी विजय नायर को भी गिरफ्तार कर चुकी है, जोकि 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं.
500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से CBI/ED के 300 से ज़्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- एक मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ सबूत ढूँढने के लिए। कुछ नहीं मिल रहा। क्योंकि कुछ किया ही नहीं
अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा? https://t.co/VN3AMc6TUd
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 7, 2022
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को इवेंट कंपनी ओनली मच लाउडर (OML) के पूर्व सीईओ और आम आदमी पार्टी (AAP) के वर्तमान संचार प्रभारी विजय नायर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया. जांच एजेंसी ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार में विजय नायर की संलिप्तता पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था.
बताते चलें कि नई आबकारी नीति (Delhi Excise Policy Scam) में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई ने गिरफ्तार किए गए विजय नायर की सात दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन स्पेशल जज एमके नागपाल की कोर्ट ने सिर्फ पांच दिन की रिमांड दी. सीबीआई ने चार दिन की कस्टोडियल रिमांड और मांगी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arvind kejriwal, Delhi news, Directorate of Enforcement, Money Laundering Case, New excise policy