बेगूसराय में लूट के दौरान ज्वेलर्स के स्टाफ को गोली मारी (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के शाहदरा (Shahdara) इलाके में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के जीटीबी एन्क्लेव (GTB Enclave) के खेड़ा गांव में सूअर पालन को लेकर दो परिवारों के बीच एक पुराने विवाद में 35 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. और उसके रिश्तेदार को घायल कर दिया गया. यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी. वहीं, इस घटना से आसपास के लोग दहशत में हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे संदीप चंदोलिया और विकी के परिवारों के बीच झगड़ा हो गया था, लेकिन पुलिस ने बीच-बचाव करके उन्हें तितर-बितर कर दिया. पुलिस ने बताया कि कुछ घंटों बाद, जीटीबी एन्क्लेव पुलिस थाने को उसी स्थान से गोलीबारी की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि संदीप चंदोलिया के रिश्तेदारों विकास और सुरेश को गोली मारी गई थी.
जीटीबी अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर सतियासुंदरम ने कहा कि विकास के कंधे में गोली लगी और जीटीबी अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सुरेश का इलाज चल रहा है. उसके पेट में गोली लगी है. अधिकारी ने कहा कि चंदोलिया के बयान के अनुसार, भारतीय दंड संहिता की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अप्रैल में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने दो संदिग्धों विकी और उसके भाई रॉकी को पकड़ा है. पूछताछ के दौरान, विकी ने पुलिस को बताया कि वह और उसका परिवार दूसरे पक्ष के साथ लगातार झगड़े से तंग आ चुके थे. इसलिए, उन्होंने चंदोलिया को खत्म करने का फैसला किया. उन्होंने उस पर गोली चलाई, लेकिन चूक गए.’’ चंदोलिया की फर्श बाजार में मांस की दुकान है और विकी घर के पास खेड़ा गांव में सूअर पालता है. इस बात को लेकर पूर्व में भी उनके बीच झगड़ा हो चुका था. पुलिस ने कहा कि पिछले साल अप्रैल में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
.
Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police, Murder
तलाक से पहले सैफ अली खान को सुननी पड़ी थी गालियां! मां और बहन का भी शामिल था नाम, जब एक्टर का फूटा दर्द
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज