दिल्ली के सुल्तानपुरी-कंझावल केस की पीड़िता अंजलि सिंह की दोस्त निधि को लेकर खुलासा हुआ है कि वह 2020 में ड्रग्स केस में अरेस्ट हो चुकी है. (ANI Photo)
नई दिल्ली: सुल्तानपुरी-कंझावला केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नई बातें निकलकर सामने आ रही हैं. अब इस केस की एकमात्र गवाह निधि के बारे में पता चला है कि वह साल 2020 में ड्रग्स (NDPS) केस में आगरा में गिरफ्तार हुई थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक निधि तेलंगाना से ट्रेन से गांजा लेकर आगरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी, जहां 6 दिसंबर, 2020 को उसे गिरफ्तार किया गया था. उसके साथ समीर और रवि के नाम के दो लड़के भी गिरफ्तार हुए थे. फिलहाल निधि जमानत पर बाहर है. आपको बता दें कि निधि, कंझावला सड़क हादसे में जान गंवाने वाली 20 वर्षीय लड़की अंजलि सिंह की दोस्त है.
Kanjhawala Case: तकनीक के इस्तेमाल से बच सकती थी अंजलि की जान, जानें कैसे
दोनों 1-2 जनवरी की दरमियानी रात उस स्कूटी पर सवार थीं, जिसे बलेनो कार ने टक्कर मारी थी और फिर अंजलि गाड़ी के नीचे फंस गई थी. कार उसे घसीटते हुए 12 किलोमीटर तक ले गई थी. उसका शव सड़क पर पड़ा मिला था, शरीर पर कपड़े नहीं थे और पूरे शरीर में गंभीर चोटों के निशान थे. हादसे में निधि को मामूली चोटें आई थीं. वह देर रात अपने घर पहुंची थी और अपनी मां को हादसे के बारे में बताया था, लेकिन निधि के परिजनों और पुलिस को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी. पुलिस ने हादसे वाले रूट और घटनास्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें निधि और अंजलि स्कूटी पर एक साथ देखी गईं. फिर पुलिस ने निधि से पूछताछ शुरू की थी.
सातवें आरोपी अंकुश खन्ना ने किया सरेंडर, हुआ गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने इस केस में 7वें आरोपी अंकुश खन्ना को गिरफ्तार किया है. अंकुश ने शुक्रवार शाम सुल्तानपुरी थाने में खुद आकर सरेंडर कर दिया था. दिल्ली सरकार ने पीड़िता के परिवार की मदद के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 3 जनवरी को पीड़िता अंजलि सिंह के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा की थी. इस बीच एक युवक ने खुद को अंजलि का दोस्त बताते हुए News18 India के साथ बातचीत में दावा किया कि वह 31 दिसंबर, 2022 की रात उस होटल में अंजली और उसके बाकी दोस्तों के साथ मौजूद था. होटल में उस रात क्या घटित हुआ इसकी पूरी कहानी युवक ने News18 India पर बताई.
अंजलि के एक दोस्त ने बताया होटल में उस रात क्या हुआ था
खुद को अंजलि का दोस्त बताने वाले युवक के मुताबिक, ‘मेरी अंजलि से बहुत दिनों से बातचीत नहीं हो रही थी. मैं 2 साल से उसे जानता था. हम दोनों का झगड़ा हुआ था. उस दिन मेरे पास उसका 6-7 बार फोन आया, पार्टी में आने के लिए. एक लड़का मुझे लेने आया, फिर मैं होटल पहुंचा. वहां दो कमरे बुक थे, पार्टी चल रही थी, सब शराब पी रहे थे. अंजलि और निधि के बीच पैसों को लेकर विवाद शुरू हुआ. निधि, अंजलि से अपने पैसे मांग रही थी. देखते ही देखते दोनों की आपस में लड़ाई हो गई. मैंने और वहां मौजूद अन्य लड़कों ने अंजलि और निधि को अलग करवाया. दोनों को समझाया कि क्यों लड़ाई-झगड़ा कर रही हो. फिर दोनों होटल से निकलीं और नीचे चली गईं. निधि ने वहां भी सीन क्रिएट किया. अंजलि उसे समझा रही थी. दोनों एक ही साथ स्कूटी से वहां से निकल गईं. होटल के कर्मचारियों ने इसके बारे में बताया. मैं करीब 2 या 2:30 बजे निकला था. मुझे हादसे के बारे में न्यूज देखकर पता लगा.’
सीसीटीवी फुटेज से निधि के बारे में…पुलिस को पता लगा था
दिल्ली पुलिस ने होटल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला था, जिसमें देखा गया था कि अंजलि और निधि बाहर खड़ी स्कूटी के पास आती हैं, यहां भी दोनों के बीच थोड़ी कहासुनी होती है, फिर दोनों स्कूटी पर बैठकर निकल जाती हैं. निधि ने मीडिया में आकर जो बयान दिया, उसके मुताबिक अंजलि बहुत नशे में थी और स्कूटी चलाने की जिद पर अड़ी थी. निधि के मुताबिक जब कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी तो दोनों गिर गईं. निधि दूर छिटक गई, जबकि अंजलि कार के नीचे आ गई. कार में सवार आरोपियों को पता था कि नीचे लड़की फंस गई है, फिर भी उन्होंने कार रोकने की बजाय स्पीड बढ़ा दी. अंजिल कार के नीचे फंसकर सड़क पर घिसटती रही. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे डर गए थे इसलिए कार से नहीं उतरे और भांगने की सोची. उन्हें नहीं पता था कि कार के नीचे लड़की फंसी है. जबकि पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने कार इसलिए कई राउंड यू टर्न पर घुमाई ताकि नीचे फंसी लड़की छूट जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Delhi Crime, Delhi Crime News
400 रुपये से कम में खरीदें Redmi का सस्ता फोन, अमेजन दे रही बंपर छूट, डुअल कैमरा सेटअप से लैस है डिवाइस
5 भारतीय दिग्गज, जो नहीं जड़ सके IPL में एक भी शतक, इंडिया के लिए 20 सेंचुरी जड़ने वाला भी लिस्ट में शामिल
बेहद तकलीफ से गुजरी हैं ये 8 हसीनाएं, एक झटके में ही हिल गया था पूरा परिवार, सदमे में गुजरा लंबा वक्त