नई दिल्ली: दिल्ली में एक लड़की की मौत का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो खुदकुशी और साजिश की गुत्थी में उलझ गई है. उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सुभाष प्लेस इलाके में एक इमारत की छत से गिरने के बाद कथित तौर पर 19 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दरअसल, सरोज अस्पताल ने पुलिस को कोहाट एन्क्लेव की निवासी रिया गुप्ता की मौत के बारे में सूचना दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक की मेडिको-लेगल केस रिपोर्ट एकत्र की, जिसमें मौत की वजह ऊंचाई से गिरने का जिक्र किया गया था. जांच के दौरान लड़की के पिता ने कहा कि वह शाम 7.30 बजे के आसपास टहलने के लिए घर की छत पर गई थी. जब वह लगभग दो घंटे तक नहीं लौटी, तो उन्होंने उसकी तलाश की और उसे अपने घर के पास सड़क पर घायल पाया.
पुलिस ने आगे बताया कि इसके बाद लड़की के पिता उसे अस्पताल ले गए जहां लड़की को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस उपायुक्त (नॉर्थवेस्ट) उषा रंगनानी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला के छत से गिरने की वजह से मौत हुई है. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और लड़की के परिवार ने अभी किसी तरह की शंका जाहिर नहीं की है. भले ही पुलिस इसकी जांच में जुटी है, मगर सवाल यही है कि आखिर यह खुदकुशी है या कोई साजिश.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi news