नई दिल्ली. दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में आज से 100 लो-फ्लोर AC CNG बसें भी जुड़ गई हैं, जो बाहरी दिल्ली के घुम्मनहेड़ा डिपो से दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्र में चलेंगी. साथ ही आने वाले दिनों में कई CNG और इलेक्ट्रिक बसें भी दिल्ली के बेड़े में जुड़ेंगी. ये बात दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली को 100 बसों को समर्पित करते हुए कही. उन्होंने 100 CNG लो फ्लोर बसों को हरी झंडी दिखाई.
ये बसें अभी तक दिल्ली के बेड़े में शामिल रहीं बसों से अलग हैं. इनमें हर सीट के साथ stop button लगाया गया है. हर खिड़की और शीशे पर क्यूआर कोड हैं, जिससे सीट से ही टिकट बुक की जा सकती है, चार्जिंग के लिए स्लॉट हैं. CCTV कैमरे लगे हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजघाट डिपो से इन्हें जनता को समर्पित किया. इसके जुड़ने से दिल्ली में बसों की संख्या कुल मिलाकर 6782 से बढ़कर 6882 हो गई.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया.
जल्द ही सड़कों पर रफ्तार भरती दिखेंगी बसें
राजधानी दिल्ली को 100 बसों का तोहफा मिला है, इसकी इसकी शुरुआत शुक्रवार से हो गई है, धीरे-धीरे सभी 100 बसें दिल्ली की सड़कों पर होंगीं. क्लस्टर सेवा के तहत आ चुकी ये बसें सड़कों पर जल्द ही रफ्तार भरती दिखेंगीं और इन्हें सड़क पर उतारने की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. दिल्ली की सड़कों पर 14 जनवरी से अत्याधुनिक सुविधाओं वाली 100 नई बसें चलने लगीं. 12 मीटर लो फ्लोर एसी नई सीएनजी बसों के रूट भी फाइनल कर दिए गए हैं. इन बसों को ग्रामीण इलाकों से भी जोड़ा जा रहा है ताकि जहां पर बसों की कमी है, वहां पर लोगों को बसें आसानी से मिल सकें.
नई बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि सड़कों पर लाई जा रही नई बसों में GPS, Panic बटन, CCTV, आपातकाल के दौरान लाइव वीडियो स्ट्री¨मग जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं. ये बसें बीएस-6 कैटेगरी की हैं और दिव्यांगजनों के लिए रैंप की सुविधा भी है, महिलाओं के लिए पिंक सीट रखी गई है.
17 से 40 किमी तक लंबे होंगे इन बसों के रूट
रूट नंबर 892 (छावला स्कूल से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गेट नंबर-दो) के 37 किमी लंबे रूट पर आठ बसें चलाई जा रही है.
एयरपोर्ट एक्सप्रेस-08 (नजफगढ़ टर्मिनल-आइजीआई एयरपोर्ट टी-2) के 39.40 किमी लंबे रूट पर भी आठ बसें चलाई जाएंगी.
रूट नंबर 567 (कमरूद्दीन नगर टर्मिनल- सराय काले खां) के 30 किमी लंबे रूट पर 22 नई बसों को लाया जा रहा है.
926 (टीकरी बार्डर-पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन) के 30.30 किमी लंबे रूट पर 20 बसों को लाने की तैयारी की गई है.
219 (कमरूद्दीन नगर टर्मिनल-पुरानी दिल्ली रेलव स्टेशन) के 19.90 किमी लंबे रूट पर आठ बसें होंगी.
964 (सरस्वती विहार वाटर टैंक-नेहरू प्लेस टर्मिनल) के 35.20 किमी के रूट पर 10 बसें होंगी.
रूट नंबर 849 (कमरूद्दीन नगर टर्मिनल- तिलक नगर) के 18.40 किमी के रूट पर 5 बसें होंगी.
रूट नंबर 962 (कंझावला गांव- केंद्रीय टर्मिनल) का रूट 30 किमी का होगा और इस रूट पर नौ बसें होंगी.
940 (मंगोलपुरी क्यू ब्लाक- शिवाजी स्टेडियम) के 25.40 किमी के रूट पर 10 बसें होंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|