नयी दिल्ली. राजधानी दिल्ली में डीटीसी की बसों में आग की घटनाओं के बीच दिल्ली सरकार अगले सप्ताह करीब 100 इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाने जा रही है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सरकार को 100 से अधिक इलेक्ट्रिक बस मिली हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से करीब 100 बस संचालन के लिए पूरी तरह तैयार हैं और शेष को अभी तैयार किया जा रहा है.
इस समय इन वाहनों को रखने के लिए दो ई-बस डिपो- मुंडेला कलां और रोहिणी सेक्टर 37 में हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली परिवहन निगम की पहली इलेक्ट्रिक बस को जनवरी में हरी झंडी दी थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि शहर में जल्द ही इस प्रकार की 300 और बस मुहैया कराई जाएंगी.
जनवरी में 100 लो-फ्लोर सीएनजी बसों को दिखाई थी हरी झंडी
इससे पहले जनवरी में केजरीवाल सरकार ने राजधानी के इंद्रप्रस्थ डिपो से 100 लो-फ्लोर वातानुकूलित सीएनजी बसों और एक प्रोटोटाइप (नमूना) इलेक्ट्रिक (100 CNG and 1 Prototype Electric Buses Launch) बस को हरी झंडी दिखाई. कैलाश गहलोत के मुताबिक, ये बसें आधुनिक तथा पर्यावरण के अनुकूल हैं और शहर में प्रदूषण को कम करने में मदद करेंगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जनवरी में 100 लो-फ्लोर वातानुकूलित संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) बसों और एक प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई थी. गहलोत ने तब कहा था कि सरकार, अप्रैल तक 300 ‘इलेक्ट्रिक’ बसें चलाने के लिए प्रयास कर रही है.
दिल्ली में 8 हजार से ज्यादा बसें
दिल्ली के परिवहन मंत्री गहलोत ने कहा कि दिल्ली में जब आम आदमी पार्टी की सरकार आई थी तो 2015-16 में दिल्ली में कुल बसों की संख्या (डीटीसी और क्लस्टर मिलाकर) 5659 थी. 2016-17 में कुल बसें बढ़कर 5826 हुईं. 2017-18 में 5732, 2018-19 में 5576, 2019-20 में 6048 बसें हो गईं. वहीं, 2020-21 में कुल बसें 6900 पर पहुंच चुकी हैं। यानी बसों की संख्या लगातार बढ़ी है. सरकार का लक्ष्य मार्च 2023 तक कुल बसें 8242 करने का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Arvind Kejriwal, Delhi Bus, Delhi news, Electric Bus