नई दिल्ली. दिल्ली में नई आबकारी नीति (New Excise Policy) लागू होने के बाद से भाजपा (BJP) लगातार इसका विरोध कर रही है. भाजपा विधायक और कार्यकर्ता इन नए खोले गए शराब के ठेकों (Liquor Shops) को बंद कराने की मांग कर रहे हैं. इस बीच विधानसभाओं में किए जा रहे प्रदर्शन में भाजपा आरोप लगा रही है कि बड़ी संख्या में शराब के ठेके खोले जा रहे हैं, इनको बंद किया जाना चाहिए.
अब इस दिशा में भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. साउथ दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने नजफगढ़ जोन में शराब की चार दुकानों पर सीलिंग कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: रिहायशी इलाकों में शराब की दुकानें खोलने पर होईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को दिया नोटिस
साउथ दिल्ली नगर निगम (South MCD) के मेयर मुकेश सुर्यान का कहना है कि दक्षिणी निगम ने अवैध शराब के ठेकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की है. नजफगढ़ जोन में 4 शराब की दुकानों को सील किया गया. साथ ही अन्य 4 दुकानदारों ने स्वयं ही शराब की दुकानों को खाली कर दिया.
उन्होंने बताया कि दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के उल्लंघन व अवैध/अनाधिकृत निर्माण संबंधित अनियमितताओं के चलते इन दुकानों को सील किया गया है. उन्होंने बताया कि साउथ निगम (SDMC) सभी जोन में अवैध शराब की दुकानों का निरीक्षण करवा रहा है, और अनियमितता पाए जाने पर शराब के ठेकों को तुरंत प्रभाव से सील कर रहा है.
नजफगढ़ जोन के अध्यक्ष सतपाल मलिक का कहना है कि नजफगढ़ जोन के ककरोला, नंगली सकरावती और राजापुरी क्षेत्र में शराब की दुकानों को सील किया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) की आबकारी नीति जनहित में नहीं है और रिहायशी इलाकों में शराब के ठेके खोले जा रहे है, जिसका सख्त विरोध करते हैं. उन्होंने बताया कि नजफगढ़ जोन में अवैध शराब की दुकानों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Government, Delhi MCD, Delhi news, Liquor shop, MCD, New excise policy