नई दिल्ली. दिल्ली सरकार की ओर से राजधानी की सड़कों पर बस लेन अनुशासन अभियान (Bus Lane Enforcement Campaign) चलाया हुआ है. इसको और तेज व सख्त बनाते हुए परिवहन विभाग उल्लंघनकर्ताओं पर बड़ी कार्रवाई भी कर रहा है. नियम तोड़ने वालों खासकर प्राइवेट वाहन मालिकों के खिलाफ बस लेन में पार्किंग करने पर 4 जुलाई तक 44,594 चालान काटे गए हैं. इन सभी के 500-500 रुपए के चालान काटे गए हैं.
इसके अलावा बस लेन उल्लंघन के आरोप में 1,591 बस चालकों पर भी कार्रवाई की है. इन सभी के खिलाफ 10-10 हजार रुपए के चालान किए गए हैं जबकि बस लेन में अनुचित पार्किंग करने पर 526 वाहनों को जब्त करने का काम भी किया गया है.
बताते चलें कि दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को आईटीओ-कश्मीरी गेट रूट पर बस लेन और बस क्यू शेल्टर (बीक्यूएस) का निरीक्षण किया था. उन्होंने दिल्ली गेट, लाल किला व दरियागंज सहित इस रूट में पड़ने वाले सभी स्थानों पर बस लेन अनुशासन अभियान का जायजा लिया.
परिवहन मंत्री ने बस लेन में अवैध रूप से पार्क किए गए निजी वाहनों को हटाने के निर्देश दिए, ताकि बसों के लिए निर्बाध यातायात सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि किसी भी शहर के विकास के लिए सुदृढ़ सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था आवश्यक है, जिससे रोजाना यात्रा करने वाले लाखों लोग अपने गंतव्य तक सुगम रूप से पहुंच सकें. हर रोज बसों में करीब 35 लाख लोग सफर करते हैं.
परिवहन मंत्री ने डीटीआईडीसी अधिकारियों को बस स्टॉप के पास बसों के लिए पर्याप्त जगह तय करने के लिए कहा है. उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए की बस स्टॉप को मुख्य सड़क के नजदीक बनाया जाए, ताकि यात्रियों को बस पकड़ने के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi news, Delhi transport department, Public Transportation