कोरोना संक्रमण से सुधरते हालातों के बीच अब हर रोज करीब 40 से नीचे ही मरीजों की संख्या रिकॉर्ड की जा रही है. (फाइल फोटो: AP)
नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से सुधरते हालातों के बीच अब हर रोज करीब 40 से नीचे ही मरीजों की संख्या रिकॉर्ड की जा रही है. पिछले 24 घंटे के भीतर भी बुधवार को कुल संक्रमित 31 मरीज रिकॉर्ड किए गए. अच्छी बात यह रही है कि पिछले 24 घंटे के भीतर दिल्ली में किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. रिकवर्ड/डिस्चार्ज/माइग्रेट करने वाले मरीजों की संख्या 58 रिकॉर्ड की गई. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट भी 0.05 फीसदी दर्ज किया गया.
दिल्ली सरकार (Delhi Government) के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 14 लाख 39 हजार 283 तक पहुंच गया है. इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 338 है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 65 हजार 548 टेस्ट किए गए हैं. वहीं 58 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 99 दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: बच्चों को कब लगेगी वैक्सीन, क्या होंगे साइड इफेक्ट, क्या है विशेषज्ञों की राय
वहीं वर्तमान में दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 99 है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 1,01,891 लोगों को वैक्सीन डोज दी गई. दिल्ली में अब तक कुल 66,60,598 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है. अब तक कुल 1 करोड़ 92 लाख 91 हजार 72 लोगों को कोरोना की डोज दी चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona in Delhi, COVID 19, Delhi Government, Health bulletin, Health News