होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का हुआ कोरोना टेस्ट, निगेटिव आई रिपोर्ट

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का हुआ कोरोना टेस्ट, निगेटिव आई रिपोर्ट

 सतेन्द्र जैन

सतेन्द्र जैन

अस्पताल के हवाले से बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का ऑक्सीजन लेवल भी नीचे था. इसके मद्देनजर उनका कोरोना ( ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) की तबीयत खराब हो गई. तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें राजीव गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के हवाले से बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का ऑक्सीजन लेवल भी नीचे था. इसके मद्देनजर उनका कोरोना (COVID-19 Test) टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री को कल रात से ही तेज बुखार था. साथ ही उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. सत्येंद्र जैन की तबीयत ज्यादा खराब होती देख उन्हें राजीव गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि जैन की कोविड-19 की जांच की गयी है,जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को भी बुखार और गले में खराश की तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. हालांकि जांच में सीएम केजरीवाल की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई.




वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अपनी सेहत का ख़्याल किए बिना आप रात-दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे. अपना ख़्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों.



आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को दिल्ली सरकार के आधिकारिक बुलेटिन में बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1647 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 42829 पर पहुंच गई है. वहीं इस महामारी की चपेट में आकर कल 73 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 1400 पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें:

दिल्‍ली: अमित शाह के आदेश के बाद मरीजों पर रखी जाएगी नजर, लगेंगे CCTV कैमरे

Tags: Delhi news, Satyendra jain

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें