नई दिल्ली. दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या और उसके नए वेरिएंट एक्सई (XE variant) को लेकर अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) भी पूरी तरह से मुस्तैद और गंभीर नजर आ रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने साफ और स्पष्ट किया है कि लोगों को कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. इस वेरिएंट को चिंता के प्रकार के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है. डब्लूएचओ (WHO) ने इसको चिंता का रूप (variant of concern ) नहीं माना है. इसलिए इससे चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है.
जैन ने कहा कि हर दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट की खोज की जा रही है. इसलिए कोरोना के नए वेरिएंट समय-समय पर सामने आते रहेंगे. इनसे जब तक घबराने की जरूरत नहीं है जब तक कि इसको डब्लूएचओ (WHO) चिंता का रूप नहीं मानता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) मामलों में किसी भी प्रकार से बढ़ोत्तरी से निपटने के लिए हरसंभव सावधानी बरत रही है. उन्होंने सलाह दी कि बचाव के सभी उपायों को कड़ाई के साथ पालन करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: सावधान! दिल्ली में 26% तो हरियाणा में 50 फीसदी बढ़े वीकली केस, डराने लगी कोरोना की यह रफ्तार
स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति पर सरकार गंभीरता से नजर रख रही है. फिलहाल संक्रमण दर पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. इसकी एक वजह यह है कि अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में दिन ब दिन कमी दर्ज की जा रही है. दैनिक संक्रमित मामलों की संख्या भी 100 से लेकर 200 के बीच ही दर्ज की जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने एहतियाती डोज और मास्क न पहनने पर जुर्माना हटाने के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब कहा कि मामलों में बहुत कमी आई है. और अस्पताल में मरीजों के दाखिलों भी भारी कमी रिकॉर्ड की गई है. एक माह पहले जहां अस्पतालों में 150 मरीज भर्ती कराए गए थे. वहीं अब सिर्फ 49 लोगों को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने यह भी कहा कि हमें यह समझना होगा कि COVID यहां रहने के लिए है और हमें इसके साथ ही रहकर जीना सीखना होगा और खुद के रहने के व्यवहार में बदलाव लाना होगा.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने दिल्ली की जनता से कहा कि ”घबराने की जरूरत नहीं है. इस वायरस को फैलने से रोकने का एक ही तरीका है कि एहतियात बरतें और हर समय कोविड से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करें.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona New Variant, Corona Virus, COVID 19, Delhi corona cases, Health News, Satyendra jain
परवाणु टीटीआर रिजाॅर्ट के पास हरियाणा रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, देखें हादसे की तस्वीरें
Flipcart Big Bachat Dhamaal: आईफोन सहित ये धांन्सू स्मार्टफोन मिलेंगे भारी डिस्काउंट पर, चेक करें डिटेल
IND vs ENG: कपिल देव की तरह बुमराह भी बतौर टेस्ट कप्तान विदेश से करने जा रहे हैं शुरुआत, क्या रिजल्ट?