सबरीना लाल ने अपनी बहन जेसिका लाल को न्याय दिलाने के लिए काफी संघर्ष किया था (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. जेसिका लाल के हत्यारों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने वाली उनकी बहन सबरीना लाल (Sabrina Lall) का रविवार शाम को निधन हो गया. उनके भाई रंजीत लाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने फोन पर कहा, ‘वो (सबरीना) अस्वस्थ थीं और उनका अस्पताल आना-जाना लगा रहता था. शनिवार को घर में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद हम उन्हें अस्पताल ले गए. रविवार की शाम, उनका निधन हो गया.’
पिछले साल, सबरीना ने एक इंटरव्यू में न्याय प्राप्त करने में महिलाओं की मदद करने के लिए अपनी बहन की स्मृति (याद) में एक फाउंडेशन शुरू करने की योजना के बारे में बात की थी.
जेसिका लाल (Jessica Lall) की वर्ष 1999 में दिल्ली (Delhi) के एक रेस्तरां में हत्या कर दी गई थी.
सबरीना ने कहा था कि वो (जेसिका) अपने जीवन में बहुत ही खुश और सकारात्मक नजरिए वाली थी. यह सिर्फ उसके जन्मदिन और बरसी तक सीमित नहीं है कि मुझे उसकी कमी खलती हो, हर रोज मुझे उसकी कमी खलती है. मैंने अपने घर में उसकी बहुत सी तस्वीर लगा रखी हैं और मैं उसे भूलना नहीं चाहती, यह (तस्वीरें) मुझे उसकी याद दिलाती रहती हैं. (भाषा से इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Death, Delhi news