होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Delhi Fire: करावल नगर में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल स्‍वाहा, मौके पर दमकल की 8 गाड़‍ियां मौजूद

Delhi Fire: करावल नगर में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल स्‍वाहा, मौके पर दमकल की 8 गाड़‍ियां मौजूद

करावल नगर इलाके में स्‍थ‍ित एक प्‍लास्‍ट‍िक फैक्‍ट्री  में आग लगने की सूचना म‍िली है. (File Photo)

करावल नगर इलाके में स्‍थ‍ित एक प्‍लास्‍ट‍िक फैक्‍ट्री में आग लगने की सूचना म‍िली है. (File Photo)

Karawal Nagar Plastic Factory Fire: करावल नगर इलाके में स्‍थ‍ित एक प्‍लास्‍ट‍िक फैक्‍ट्री में आग लगने की सूचना म‍िली है ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

द‍िल्‍ली के करावल नगर इलाके में स्‍थ‍ित एक प्‍लास्‍ट‍िक फैक्‍ट्री में आग लग गई
आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है, लाखों का माल जलकर खाक हो गया.
राहत की बात यह है कि इस घटना में क‍िसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली के करावल नगर (Karawal Nagar) इलाके में स्‍थ‍ित एक प्‍लास्‍ट‍िक फैक्‍ट्री (Plastic Factory Fire) में आग लगने की सूचना म‍िली है. आग लगने की सूचना म‍िलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़‍ियों को रवाना क‍िया गया. मौके पर दमकल की 8 गाड़‍ियां मौजूद हैं. आग के तेज फैलने के चलते उस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्‍कत की जा रही है.

आग बुझाने के कार्यों में दमकलकर्म‍ियों के अलावा स्‍थानीय पुल‍िस व प्रशासन के साथ स‍िव‍िल ड‍िफेंस वॉलंट‍ियर्स भी जुटे हैं. खबर ल‍िखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. राहत की बात यह है कि  क‍िसी के हताहत होने की खबर नहीं म‍िली है. आग लगने के कारणों का फ‍िलहाल पता नहीं चला है. आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया है.

पढ़ें- दिल्ली: नवरात्रि पर जलाया था अखंड दीप, लगी घर में आग, पति-पत्नी समेत 10 साल का बेटा झुलसा

बताते चलें क‍ि प‍िछले साल अप्रैल माह में गांधी नगर (Gandhi Nagar) में आग लगने की घटना सामने आई थी. यहां एक मकान में सुबह मंदिर में जल रहे दीपक से आग (Fire from Temple Lamp) लग गई थी. जिस समय आग लगी परिवार सो रहा था. देखते ही देखते आग ने जब विकराल रूप ले लिया तो घर वालों को पता चला. आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि दमकल की दो गाड़ियों को बुलाना पड़ा.

Tags: Delhi Fire, Delhi news, Delhi police, Fire incident

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें