होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /दिल्ली से मुरथल की दूरी होगी अब 30 मिनट में तय! रैपिड मेट्रो से आसान होगा सफर, 1 घंटे में पहुंचेंगे करनाल

दिल्ली से मुरथल की दूरी होगी अब 30 मिनट में तय! रैपिड मेट्रो से आसान होगा सफर, 1 घंटे में पहुंचेंगे करनाल

इस कॉरिडोर पर ट्रेन की औसत गति 120 किमी प्रति घंटा होगी. (Image: NCRTC )

इस कॉरिडोर पर ट्रेन की औसत गति 120 किमी प्रति घंटा होगी. (Image: NCRTC )

Delhi Karnal RRTS Corridor: दिल्ली और करनाल के बीच भी यात्रा करने में लोगों का बहुमूल्य समय बच पायेगा. मौजूदा 2.5 घंटे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दिल्ली से मुरथल की दूरी होगी अब मात्र 30 मिनट में ही पूर्ण कर सकेंगे
दिल्ली से करनाल की दूरी को सिर्फ एक घंटे में ही पूरा किया जा सकेगा
कॉरिडोर में हर 10 मिनट में एक मेट्रो ट्रेन सफर के लिए उपलध होगी

नई दिल्ली. अपने ढाबों के लिए मशहूर मुरथल (Murthal) राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस पास रहने वाले लोगों के लिए किसी पिकनिक स्पॉट से कम नहीं है. हालांकि सबसे व्यस्त सड़क मार्गों में से एक दिल्ली-मुरथल का रास्ता लोगों को अधिक समय के लिए सड़कों पर सफर करने को मजबूर करता है. ढाबों के शौकीन दिल्लीवासी लॉन्ग ड्राइव कर लगभग 70 किलोमीटर के सफर को करीब डेढ़ घंटे में पूरा करते हैं. ये लंबा सफर जल्द ही लोग अब मात्र 30 मिनट में ही पूर्ण कर सकेंगे. करनाल (Karnal) और दिल्ली के बीच बन रहे आरआरटीएस कॉरिडोर (RRTS corridor) के बाद इस रूट को महज 30 मिनट में कवर किया जा सकेगा.

वहीं, दिल्ली और करनाल के बीच भी यात्रा करने में लोगों का बहुमूल्य समय बच पायेगा. मौजूदा 2.5 घंटे के इस सफर को आरआरटीएस कॉरिडोर बनने के बाद सिर्फ एक घंटे में ही पूरा किया जा सकेगा. साथ ही महज 1.5 घंटे में लोग हिसार पहुंच सकेंगे. इस कॉरिडोर में हर 10 मिनट में एक मेट्रो ट्रेन सफर के लिए उपलध होगी. DNA इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट में 17 मेट्रो स्टेशन होंगे जो सराय काले खां, इंद्रप्रस्थ, कश्मीरी गेट, बुरार क्रॉसिंग, मुकरबा चौक, अलीपुर, कुंडली, केएमपी एक्सप्रेसवे इंटरचेंज, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, मुरथल, बरही-गनौर, समालखा, पानीपत साउथ, पानीपत नॉर्थ, पानीपत डिपो, आईओसीएल पानीपत , घरौंदा, मधुबन और करनाल पर बनाए जायेंगे.

आपको बता दें कि इस लाइन को दिल्ली-पानीपत रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम नाम दिया गया है. अधिकारियों की माने तो इस कॉरिडोर पर ट्रेन की औसत गति 120 किमी प्रति घंटा होगी. वहीं ट्रेनों की अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटा होगी. गौरतलब है कि मेरठ और दिल्ली के बीच भी जल्द ही रैपिड मेट्रो शुरू हो जाएगी जिससे दोनों शहरों की दूरी को एक घंटे से भी कम समय में पूरा किया जा सकेगा. परियोजना की लागत ₹30,274 करोड़ (US$3.8 बिलियन) से अधिक है, जिसमें दुहाई और मोदीपुरम में दो डिपो शामिल हैं.

Tags: Karnal news, Meerut Metro, New Delhi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें