नई दिल्ली. दिल्ली के रोहिणी जिला के बुद्ध विहार थाना अंतर्गत मांगे राम पार्क इलाके में आज वीरवार को एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने की सूचना मिली है. बताया जाता है कि आग रूक-रूक कर भयानक रूप ले रही है. इससे दमकलकर्मियों को राहत और बचाव कार्य में बेहद मुश्किल हो रही है.
जानकारी के मुताबिक जैसे ही बिल्डिंग में आग लगने का पता चला तो तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद मौके पर 8 दमकल गाड़िया रवाना हो गईं. मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद है. रेस्क्यू टीम राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
बताया जाता है कि बिल्डिंग में फंसी एक महिला को दमकल विभाग ने रेस्क्यू भी कराया है. घायल हालत में महिला को नजदीक के अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Fire, Delhi news, Delhi police, Fire incident