होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Delhi Mayor Election: अब 3 फरवरी को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, बीजेपी का आरोप-चुनाव से भाग रही आप

Delhi Mayor Election: अब 3 फरवरी को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, बीजेपी का आरोप-चुनाव से भाग रही आप

दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 3 फरवरी को होगी सुनवाई

दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 3 फरवरी को होगी सुनवाई

Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर के चुनाव को लेकर दाखिल याचिका की सुनवाई अब 3 फरवरी को होगी. आम आदमी पार्टी की मेयर पद ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

AAP मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबरॉय की ओर से दाखिल है याचिका
आम आदमी पार्टी ने याचिका में समय पर मेयर पद का चुनाव करवाने की मांग की गई है

दिल्ली. दिल्ली मेयर के चुनाव को लेकर दाखिल याचिका की सुनवाई अब 3 फरवरी को होगी. आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबरॉय की ओर से दाखिल याचिका को वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस दीपांकर दत्ता के समक्ष उठाया. जिसके बाद सीजे आई ने कहा कि इस याचिका को 3 फरवरी को सुना जाएगा.

बता दें कि याचिका में मेयर चुनाव में हो रही देरी का मुद्दा उठाया गया है और कहा गया है कि दो बार MCD सदन बुलाए जाने के बावजूद अब तक चुनाव नहीं हो सका है. उधर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर चुनाव से भागने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि दिल्ली मेयर चुनाव के लिए 6 जनवरी और 24 जनवरी को बैठक बुलाई गई थी, दोनों ही बार पार्षदों के हंगामे की वजह से चुनाव नहीं हो सका. जिसके बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से यह याचिका दाखिल की गई है.

Tags: Delhi MCD, Delhi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें