एमसीडी चुनाव में कांग्रेस ने शाहीन बाग और जाकिरनगर में जीत हासिल की है. फाइल फोटो
नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम चुनाव के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलती हुई दिख रही है. हालांकि शाहीन बाग में आम आदमी पार्टी को नाकामी हाथ लगी है. शाहीन बाग और जाकिर नगर में कांग्रेस ने जीत का परचम फहराया है. जाकिर नगर वार्ड से कांग्रेस की नाजिया दानिश ने जीत दर्ज की है. वहीं अबुल फजल एन्क्लेव (शाहीन बाग) से कांग्रेस की अरीबा खान ने जीत दर्ज की है. बता दें कि शाहीन बाग जिस वार्ड में आता है उसका नाम अबुल फजल एन्क्लेव है.
बता दें कि शाहीन बाग नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का केंद्र बनकर उभरा था. यह पूरा इलाका मुस्लिम बहुल है. एमसीडी चुनाव की बात करें तो यहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ था. चुनाव के दौरान इस इलाके में दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ ही उत्तर प्रदेश से आए होमगार्ड्स को तैनात किया गया था.
दिल्ली एमसीडी चुनाव में वोटों की गिनती बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई. रुझानों में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है. लेकिन AAP को रुझानों में बीजेपी के मुकाबले बढ़त है.
बता दें कि CAA, NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और दिल्ली दंगों के बाद यह नगर निगम का पहला चुनाव है. नगर निगम के सभी 250 वार्ड के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. इस चुनाव में 50.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वहीं मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi MCD Election, Delhi MCD Election 2022