एमसीडी चुनाव के कारण दिल्ली के सरकारी स्कूल शनिवार को रहेंगे बंद. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. दिल्ली में 4 दिसंबर को होने वाले MCD चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कल यानी तीन दिसंबर को सभी सरकारी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है. इसे लेकर शिक्षा निदेशालय ने एक पत्र जारी कर स्कूलों को आदेश दिया है. DoE ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को जारी अपने लेटर में कहा है कि 3 दिसंबर को दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 के वोटिंग की तैयारियों के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. एमसीडी चुनाव के बाद 5 दिसंबर को भी दिल्ली नगर निगम के स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि, इस दौरान उपलब्ध शिक्षकों ऑनलाइन मोड पर क्लास ले सकते हैं.
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन में जानकारी देते हुए बताया गया है कि 10 दिसंबर को स्कूल खुले रहेंगे. मालूम हो कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव की वोटिंग 4 दिसंबर को होगी. मतों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी.
दिल्ली सरकार ने जारी किया नोटिस
इधर, दिल्ली सरकार ने भी एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के कारण 5 दिसंबर को एमसीडी स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि, मौजूदा शिक्षक ऑनलाइन मोड पर क्लासेस ले सकते हैं.
बता दें कि इससे पहले 15 नवंबर को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जमिनेशन (NBE) ने दिल्ली एमसीडी चुनाव के कारण फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन (FMGE) की तारीख बद दी है. यह परीक्षा 2 दिसंबर 2022 को होनी थी. अब यह परीक्षा 20 जनवरी 2023 को होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi MCD Election 2022, Delhi news
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!