Delhi MCD Election Results: एमसीडी चुनाव के नतीजे अब पूरी तरह साफ हो चुके हैं. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 वार्ड जीतकर 250 सदस्यीय नगर निकाय में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. वहीं दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 वर्षों से काबिज भारतीय जनता पार्टी ने 104 वार्डों पर जीत दर्ज की. दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की इस जीत पर दिल्लीवासियों को बधाई दी. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की कमान संभालने के लिए ‘अपने बेटे, भाई’ को चुनने के लिए उनका धन्यवाद किया.
Delhi MCD Election Results Updates: दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे अब पूरी तरह साफ हो चुके हैं. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में 134 वार्ड जीतकर 250 पार्षदों वाले नगर निकाय में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. वहीं नगर निगम में पिछले 15 वर्षों से काबिज भारतीय जनता पार्टी ने 104 वार्डों पर जीत दर्ज की. इसके अलावा कांग्रेस ने 9 वार्ड और 3 वार्ड निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीते.
अधिक पढ़ें ...दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के बुधवार को घोषित परिणाम में 784 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. 4 दिसंबर को हुए चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने बुधवार को एक बयान में मतगणना से संबंधित आंकड़े साझा किए, जिसके अनुसार 784 उम्मीदवारों की जमानत राशि जब्त हो गई. इनमें 370 निर्दलीय, कांग्रेस के 188, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 128, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के 13, आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 10 उम्मीदवार शामिल हैं.
171 नंबर वार्ड चितरंजन पार्क से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आशु ठाकुर ने 44 वोट से जीत दर्ज की. AAP उम्मीदवार ने बीजेपी की उम्मीदवार कंचन चौधरी को हराया है. वहीं वार्ड नंबर 220 नंद नगरी से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार रमेश कुमार ने 54 वोट से जीत दर्ज की. AAP उम्मीदवार ने भाजपा उम्मीदवार केएम उम्मीदवार को मात दी. इसके अलावा वार्ड नंबर 4 अलीपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगेश ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दीप कुमार को 91 वोट से हराया है.
एमसीडी चुनाव में बीजेपी के 10 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई, जबकि आम आदमी पार्टी के 3 उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा सके. वहीं कांग्रेस के 188 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.
एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच महज 3 फीसदी से कम वोटों का अंतर रहा है. मतगणना के बाद जारी आंकड़ों के मुताबिक, एमसीडी चुनाव में आप को 42.05% वोट मिले, वहीं बीजेपी का मत प्रतिशत 39.09% रहा. इसके अलावा कांग्रेस को 11.68% वोट मिले, और इस तरह वह महज 9 सीटों पर सिमटकर रह गई.
एमसीडी पोल में वोट शेयर
आम आदमी पार्टी 42.05%
भारतीय जनता पार्टी 39.09%
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 11.68%
बहुजन समाज पार्टी – 1.80%
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – 0.20%
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) – 0.02%
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 0.01%
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन- 0.6
जनता दल (यूनाइटेड) – 0.16%
राष्ट्रीय लोक दल – 0.09%
ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक-0.02%
समाजवादी पार्टी – 0.01%
निर्दलीय – 3.46%
नोटा – 0.78%
एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भले ही पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है, लेकिन इस चुनाव में AAP के मंत्रियों के क्षेत्र में पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. यहां उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र की चार में से तीन सीटें बीजेपी जीत गई है. वहीं तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र की सभी तीनों सीट पर भी बीजेपी की जीत हुई है. इसके अलावा मंत्री कैलाश गहलोत के विधानसभा क्षेत्र नजफगढ़ में बीजेपी चार से तीन सीटें जीत गई. वहीं मंत्री गोपाल राय के विधानसभा क्षेत्र में भी पार्टी को चार में से तीन वार्ड में हार का सामना करना पड़ा है.
एमसीडी चुनाव में कांग्रेस ने महज 9 वार्डों पर सिमट कर रह गई है. हालांकि इसमें भी गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस के इन 9 में से 7 मुस्लिम उम्मीदवार जीते हैं.
कांग्रेस से जीते मुस्लिम पार्षदों के नाम
1. मुस्तफाबाद वार्ड 243 सबीला बेगम
2. बृजपुरी वार्ड 245 नाजिया खातून
3. कबीरनगर वार्ड 234 जरीफ
4. चौहान बांगर वार्ड 227 शगुफ्ता चौधरी ज़ुबैर
5. शास्त्री पार्क वार्ड 213 समीर अहमद
6. जाकिर नगर वार्ड 189 नाजिया दानिश
7. अबुल फजल वार्ड 188 अरीबा खान
एमसीडी चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ‘देखिये हमारे लिए एक बात अच्छी है कि हमारा परम्परगत वोटर जो है, वो वापस लौट रहा है, लेकिन हमें और भी काम करने की जरूरत है.’
एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर पार्टी नेता सोमनाथ भारती ने कहा, ‘यह जीत दिल्ली की जनता की है, जिसने सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक ऐसा मॉडल देखा, जिसके तहत उन्होंने जो कहा वो किया. लोगों ने पिछले 15 वर्षों में भाजपा के कुशासन को देखा और इसलिए अब उन्होंने आप को यह अवसर दिया है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को धीरे-धीरे लगेगा झटका, आज दिल्ली एमसीडी चुनाव देखकर झटका लगा.
एमसीडी चुनाव में चांदनी महल से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आले मोहम्मद ने 17,134 वोट के अंतर से जीत दर्ज की. इस तरह वह इस चुनाव में सबसे ज़्यादा मार्जिन से जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार बन गए.
दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजों के बाद प्रदेश बीजेपी के प्रमुख पदाधिकारियों की 5:30 बजे मीटिंग बुलाई गई है. इसके साथ ही इस चुनाव में जीते हुए पार्टी के पार्षदों को शाम 7:30 बजे प्रदेश बीजेपी कार्यालय बुलाया गया है.
दिल्ली के चितरंजन पार्क वार्ड से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आशू ठाकुर महज़ 44 वोटों से जीतकर इस एमसीडी चुनाव में सबसे कम मार्जिन से जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार बने.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. कुल 250 में से आम आदमी पार्टी ने 134 वार्ड जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर ली है. भारतीय जनता पार्टी ने 104 वार्ड, कांग्रेस ने 9 वार्ड और 3 वार्ड निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीते.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो आम आदमी पार्टी के काउंसिलर जीते हैं उनको बधाई. जो बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय के जीते हैं उनको भी बधाई. जो हारे हैं आप मायूस मत होना, हम आपका भी साथ लेंगे. जो राजनीति करनी थी आज तक थी. हम सब मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे. इसमें हम बीजेपी और कांग्रेस का भी सहयोग चाहते हैं. जिन लोगों ने हमें वोट दिया उनका बहुत-बहुत शुक्रिया, जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया उनको कहना चाहता हूं कि पहले आपके काम करवाएंगे. केंद्र का सहयोग चाहता हूं, खासकर पीएम से सहयोग चाहता हूं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमें जो जो जिम्मेदारी दी गई हमने पूरी की. हमने रात दिन मेहनत करके स्कूल और अस्पताल ठीक किए. लोगों ने बिजली की जिम्मेदारी दी उसको फ्री किया. आज दिल्ली के लोगों ने अपने भाई को दिल्ली की सफाई करने की जिम्मेदारी दी है. मैं रात दिन मेहनत करके आपके इस भरोसे को कायम रखने की कोशिश करूंगा. I LOVE YOU TOO.
दिल्ली एमसीडी चुनाव में पार्टी की जीत पर दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं दिल्ली के लोगों को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और बदलाव लाने के लिए उन्हें धन्यवाद.
I congratulate the people of Delhi for this win and thank them for bringing change: Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal as the party wins the Delhi MCD elections pic.twitter.com/UOctd9VjVC
— ANI (@ANI) December 7, 2022
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, आम आदमी पार्टी को जनादेश देने के लिए हम दिल्ली की जनता का धन्यवाद करते हैं. यह सिर्फ एक जीत नहीं बल्कि दिल्ली को स्वच्छ और बेहतर बनाने की एक बड़ी जिम्मेदारी है.
We thank the people of Delhi for giving the mandate to AAP. This is not just a win but a big responsibility to make Delhi cleaner and better: Delhi Deputy CM & AAP leader Manish Sisodia pic.twitter.com/nHg8ZNAtsw
— ANI (@ANI) December 7, 2022
दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पंजाब के सीएम भगवंत मान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. क्योंकि पार्टी आसानी से एमसीडी चुनाव जीतने के लिए बहुमत के निशान को पार कर चुकी है. आप ने 132 सीटें जीतीं; बीजेपी 104 पर – मतगणना जारी है.
MCD में जीत के बाद AAP दफ़्तर में जश्न. LIVE#MCDElections2022 #MCDElectionResults #BJPvsAAP #Congress https://t.co/unYcU2drS6
— News18 India (@News18India) December 7, 2022
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने नगर निगम चुनाव के नतीजों को लेकर कहा कि जना के फैसले का हम स्वागत करते हैं. दिल्ली के विषय को दबाया गया. प्रचार प्रसार कि जीत हुई है. जनता के मुद्दे अब भी दबे रह गए. अरविंद केजरीवाल जीते हैं उनको मैं बधाई दता हूं. ऐसा मुझे विश्वास है कि MCD के कर्मचारियों का वेतन समय से मिलेगा, यमुना साफ होगी और केजरीवाल फंड का रोना नहीं रोएंगे.
THANK YOU EAST DELHI!
ग़ाज़ीपुर कूड़े का पहाड़ हम ही ख़त्म करेंगे! जय हिन्द
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 7, 2022
दिल्ली में पिछले साल तीनों निगमों का एक बार फिर विलय होने के बाद यह पहला एमसीडी चुनाव था. एमसीडी चुनाव में AAP की जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि मैं दिन-रात मेहनत करके आपके इस भरोसे को कायम रखने की कोशिश करूंगा. अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा, ‘दिल्ली की जनता को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और बदलाव लाने के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.’
अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि आप केवल आम आदमी पार्टी के पार्षद नहीं, बल्कि दिल्ली के पार्षद हैं. हमें दिल्ली को ठीक करने में सबके सहयोग की जरूरत है. हमें केंद्र सरकार के सहयोग की भी जरूरत है.