चांदनी महल वार्ड नंबर 76 MCD इलेक्शन रिजल्ट 2022: आप के आले मोहम्मद की जीत
नई दिल्ली: एमसीडी पर आप यानी आम आदमी पार्टी का कब्जा होता दिख रहा है. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों की मतगणना के रुझानों में आम आदमी पार्टी 126 के जादुई आंकड़े को पार करती नजर आ रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी भी उससे ज्यादा पीछे नहीं है. रुझानों में आम आदमी पार्टी 135 सीटों पर तो भाजपा 103 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच चांदनी महल वार्ड से आम आदमी पार्टी की जीत हुई है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आले मोहम्मद ने न केवल जीत दर्ज की है, बल्कि अब तक आए नतीजों के आधार पर वह सबसे अधिक मार्जिन के साथ जीतने वाले उम्मीदवार भी बन गए हैं.
दरअसल, वार्ड नंबर 76 चांदनी महल सीट से आम आदमी पार्टी ने आले मोहम्मद को उम्मीदवार बनाया था, जबकि भाजपा ने इरफान मलिक और कांग्रेस ने मोहम्मद हामिद को उतारा था. नतीजों में इस सीट पर आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद ने 17134 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है. इस तरह से वह अब तक के नतीजों के मुताबिक, सबसे अधिक मार्जिन से जीतने वाले उम्मीदवार बन चुके हैं.
फिलहाल, आम आदमी पार्टी ‘आप’ 106 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी, जबकि 20 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, भाजपा 84 सीटों पर विजयी घोषित की जा चुकी है, जबकि 20 सीटों पर उसे बढ़त हासिल है. रुझानों के अनुसार, कांग्रेस एमसीडी चुनावों में काफी पीछे चल ही है. पार्टी को केवल चार सीटों पर जीत प्राप्त हुई है और छह सीटों पर वह आगे चल रही है. एमसीडी में कुल 250 वार्ड हैं और बहुमत के लिए 126 वार्ड में जीत जरूरी है.
दिल्ली में पिछले साल तीनों निगमों का एक बार फिर विलय होने के बाद यह पहला एमसीडी चुनाव था. 2017 के चुनावों में भाजपा ने 270 वार्ड में से 181 पर जीत हासिल की थी, जबकि ‘आप’ के खाते में 48 सीटें गई थीं. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को चुनाव हुआ था, जिसमें 1,349 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई थी. एमसीडी चुनाव में 50.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi MCD Election, Delhi MCD Election 2022, Delhi MCD Elections, Mcd elections