होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /MCD Election Result 2022: MCD मतगणना में बड़े नामों का हाल, जानिए क्या हैं अब तक के रुझान

MCD Election Result 2022: MCD मतगणना में बड़े नामों का हाल, जानिए क्या हैं अब तक के रुझान

दिल्ली नगर निगम चुनाव के शुरूआती नतीजों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. (Photo- ANI)

दिल्ली नगर निगम चुनाव के शुरूआती नतीजों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. (Photo- ANI)

बीजेपी 9 वार्डों में और AAP 6 में वार्डों में आगे चल रही है. रामनगर से बीजेपी कमल बागड़ी आगे हैं. समयपुर बादली वार्ड 20 ...अधिक पढ़ें

MCD Election Result 2022 Live: दिल्ली नगर निगम चुनावों की गिनती जारी है. सीटों पर रुझान मिलने लगे हैं. दिल्ली एमसीडी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. आम आदमी पार्टी कई जगहों पर अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है. कांग्रेस भी कई स्थानों पर बढ़त बनाए हुए है. दिल्ली में 4 दिसंबर, रविवार को 250 सीटों के लिए मतदान हुआ था.

अभी तक के मिल रुझाने के अनुसार, सीलमपुर से कांग्रेस की मुमताज़ बढ़त बनाए हुए हैं. गौतम पुरी से आम आदमी पार्टी के अनिल जैन अपनेप्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं. कापसहेड़ा सीट से झाड़ू के चिह्न पर चुनाव लड़ीं आरती यादव अभी आगे दिखाई दे रही हैं.

पूर्वी दिल्ली में कुछ सीटों के शुरूआती रुझानों में केसरिया रंग खिलता नजर आ रहा है. यहां की गीता कालोनी से भारतीय जनता पार्टी की नीमा भगत आगे चल रही हैं. ईस्ट दिल्ली की ही जगत पुरी सीट से बीजेपी के राजीव सचदेवा (राजू सचदेवा) बढ़त बनाए हुए हैं.

Delhi MCD Election Result 2022 LIVE: एग्जिट पोल्स धराशायी, BJP और AAP में कांटे की टक्कर, कांग्रेस का दयनीय प्रदर्शन

मयूर विहार फेस-वन से बीजेपी की प्रेमा देवी रेस में आगे बनी हुई हैं. न्यू अशोक नगर से कमल के निशान पर संजीव कुमार सिंह आगे चल रहे हैं. मौजपुर से बीजेपी के ही अनिल कुमार शर्मा और अनारकली से भाजपा की मीनाक्षी शर्मा शीर्ष पर बनी हुई हैं.

बापरोला वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी सतपाल सोलंकी बीजेपी और आप को पीछे छोड़ते हुए आगे बने हुए हैं.

Tags: BJP, Congress, Delhi, Delhi MCD Election 2022, Delhi MCD Elections

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें