दिल्ली नगर निगम चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में समयबद्ध तरीके से मेयर चुनाव कराए जाने को लेकर अब आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार डॉ शैली ओबरॉय मेयर चुनाव को कराए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई कर सकता है. एमसीडी के नतीजे आने के बाद दिल्ली में दो बार मेयर का चुनाव टाला जा चुका है.
सुप्रीम कोर्ट जाने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि एमसीडी के अंदर बीजेपी का शासन था जो मार्च 2022 में खत्म हो चुका है. उनको कोई नैतिक हक नहीं है कि वह एमसीडी पर कब्जा करें. एमसीडी को केंद्र सरकार के अंदर डाल दिया गया. केंद्र ने एमसीडी पर कब्जा रखा और अब जब दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया है, इसके बावजूद बीजेपी गंदी राजनीति के कारण आप की सरकार नहीं बनने दे रही. कई बार कोशिशों के बाद भी मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं होने दे रहे हैं.
अब आम आदमी पार्टी की तरफ से जो नेता सदन मुकेश गोयल और मेयर कैंडिडेट डॉक्टर शैली ओबरॉय सुप्रीम कोर्ट गए हैं. हमने दो बड़ी मांगे वहां पर रखी हैं. टाइम बाउंड मैनर में जल्द से जल्द एमसीडी में सरकार बनाई जाए. पूरे प्रोसेस को कोर्ट पूरा करवाएं और जो मनोनीत पार्षद से उनको वोटिंग का अधिकार नहीं है. मगर बीजेपी दादागिरी करके इनकी वोट कराना चाहती है. सुप्रीम कोर्ट केंद्र और MCD प्रसाशन को सख्त आदेश जारी करे.
बता दें कि दिल्ली नगर निगम के नतीजे 7 दिसंबर को आए थे जिसके बाद 6 जनवरी को मेयर चुने जाने के लिए एमसीडी की पहली बैठक हुई. मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ कराए जाने के बाद हुए भारी हंगामे और तोड़फोड़ के चलते मेयर चुनाव नहीं हो सका. बीते मंगलवार को भी दोबारा मेयर चुने सदन की कार्यवाही हुई लेकिन हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी थी. सदन स्थगित होने के बाद भी सभी आप पार्षद करीब 5 घंटे सदन में मौजूद रहे और उसी दिन मेयर चुनाव संपन्न कराए जाने की मांग की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi mayor, Delhi MCD, Delhi MCD Election, Delhi MCD Election 2022, Delhi news
आईपीएल मे टूटेगा उमरान मलिक का रिकॉर्ड! 5 गेंदबाजों में होगी जंग, एक बॉलर की स्पीड जानकर रह जाएंगे दंग
Weather Today Live: कसौली में गिरे ओले, नारकंडा-कुफरी में बर्फबारी, हिमाचल में जमकर बारिश, 8 डिग्री गिरा पारा
अक्षय से धोखा मिलने के बाद टूट गई थीं रवीना, अनिल थडानी ने दिया सहारा, पहले साथ किया बिजनेस, फिर बन गए हमसफर