होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Delhi Mayor Election: आम आदमी पार्टी का आरोप, 'बीजेपी आज भी मेयर चुनाव नहीं होने देगी'

Delhi Mayor Election: आम आदमी पार्टी का आरोप, 'बीजेपी आज भी मेयर चुनाव नहीं होने देगी'

दिल्ली मेयर के चुनाव के दौरान आप और भाजपा में दो बार तीखी बहस हो चुकी है. (पीटीआई फाइल फोटो)

दिल्ली मेयर के चुनाव के दौरान आप और भाजपा में दो बार तीखी बहस हो चुकी है. (पीटीआई फाइल फोटो)

Delhi MCD Mayor Election: नवनिर्वाचित एमसीडी सदन की छह जनवरी को पहली बैठक और 24 जनवरी को दूसरी बैठक ‘आप’ और भाजपा पार्ष ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. पिछले दो प्रयासों में मतदान की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने के बाद दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक दिल्ली के मेयर का चुनाव कराने के लिए सोमवार को होने वाली है. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक के बीच सत्र स्थगित होने के बाद छह जनवरी और 24 जनवरी को जब सदन की बैठक हुई तो महापौर का चुनाव नहीं हो सका था.

इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों ने रविवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के पीठासीन अधिकारी को पत्र लिखकर छह फरवरी को मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के लिए होने वाले चुनाव में ‘एल्डरमैन’ को मतदान करने से रोकने की मांग की. आप पार्षदों ने कहा कि यदि ‘एल्डरमैन’ को चुनाव में मतदान करने दिया गया, तो यह दिल्ली के लोगों का अपमान होगा.

Delhi Mayor Election Updates:

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी आज भी मेयर चुनाव नहीं होने देगी. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी ने अपने पार्षदों को आज फिर एमसीडी बैठक में मेयर चुनाव न होने देने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी पार्षदों को कहा गया है सदन शुरू होते ही किसी बहाने से हंगामा कर देना. पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी. उपराज्यपाल फिर से 20 दिन बाद की तारीख़ देंगे.’

फिर उपराज्यपाल के आधिकारिक आवास ‘राजनिवास’ के अधिकारियों ने 1 फरवरी को यह जानकारी दी कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने छह फरवरी को महापौर के चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन का सत्र बुलाने को मंजूरी दी है. एक अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को इस तारीख का प्रस्ताव दिया था. अधिकारियों ने बताया कि महापौर, उप महापौर और छह सदस्यीय स्थायी समिति के चुनाव के लिए उपराज्यपाल ने छह फरवरी को एमसीडी सदन का सत्र बुलाने की मंजूरी दी.

‘एल्डरमैन’ और निर्वाचित पार्षदों की शपथ के बाद, सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षदों ने सदन में ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाये और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा पार्षद उस बेंच की ओर गए, जहां आप पार्षद बैठे थे और नारेबाजी की, जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया.

इसके बाद मेयर चुनाव के लिए 24 जनवरी को दूसरी बैठक बुलाई गई, लेकिन कुछ पार्षदों के हंगामे के बीच दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन की कार्यवाही एक बार फिर महापौर और उप महापौर का चुनाव कराए बिना स्थगित कर दी गई.

‘आप’ ने पिछले साल दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में 134 वार्ड में जीत दर्ज कर एमसीडी में भाजपा के 15 साल पुराने शासन का अंत कर दिया था। भाजपा चुनाव में 104 वार्ड में विजयी रही थी। बाद में, मुंडका के निर्दलीय पार्षद गजेंद्र दराल भाजपा में शामिल हो गए थे. महापौर चुनावों में कुल वोट 274 हैं. संख्या बल ‘आप’ के पक्ष में है, जिसके पास मुकाबले 150 वोट हैं, जबकि भाजपा के 113 मत हैं.

भाजपा के महापौर और उप महापौर पद के चुनावों में जीत दर्ज करने की संभावना न के बराबर है, लेकिन वह महत्वपूर्ण स्थायी समिति के तीन पद हासिल करने की कोशिश करेगी. स्थायी समिति में 18 सदस्य होते हैं, जिनमें से 12 जोन से और छह सदन से चुने जाते हैं.

भाजपा और ‘आप’ दोनों ने दावा किया है कि कुर्सियां फेंके जाने और पीठासीन अधिकारी का माइक्रोफोन छीनने के प्रयास में उनके पार्षदों को चोटें आईं. ‘आप’ पार्षद उपराज्यपाल की ओर से नियुक्त किए गए ‘एल्डरमैन’ को पहले शपथ दिलाने का विरोध करने के लिए मेज़ों पर चढ़ गए, जिसमें पीठासीन अधिकारी की मेज़ भी शामिल थी. बैठक महापौर, उपमहापौर और स्थायी समितियों के सदस्यों के चुनाव के लिए बुलाई गई थी. पार्षदों के शपथ लेने के बाद यह चुनाव होना था.

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नव निर्वाचित सदन की 6 जनवरी को हुई पहली बैठक हंगामेदार रही. 10 मनोनीत (एल्डरमैन) सदस्यों को पहले शपथ दिलाने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य आपस में भिड़ गए, एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकीं और धक्कामुक्की की. इस वजह से सदन की बैठक को महापौर और उपमहापौर का चुनाव कराए बिना ही स्थगित कर दिया गया.

Tags: AAP, BJP, Delhi MCD

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें