होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Delhi MCD Mayor Chunav: दिल्ली MC के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों का चुनाव तीसरी बार टला

Delhi MCD Mayor Chunav: दिल्ली MC के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों का चुनाव तीसरी बार टला

दिल्ली नगर निगम के लिए एक बार फिर मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव की सरगर्मी.(फाइल फोटो पीटीआई)

दिल्ली नगर निगम के लिए एक बार फिर मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव की सरगर्मी.(फाइल फोटो पीटीआई)

Delhi MCD Mayor Chunav: निगम पार्षद मोनिका पंत, मनीष चडढा, सुशील जौंटी, संदीप कपूर, धर्मवीर शर्मा, चंदन सिंह, ब्रजेश, उ ...अधिक पढ़ें

दिल्ली.  दिल्ली नगर निगम के लिए मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव लगातार तीसरी बार टल गया है. सोमवार को हंगामे की वजह से दोबारा चुनाव टालना पड़ा. फिलहाल, अगली तारीख तक के लिए सदन स्थगित किया गया है.  इससे पहले, सोमवार सुबह दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के लिए एक बार फिर से कवायद शुरू हुई. सोमवार को नगर निगम के सदन की बैठक के दौरान पीठासीन अधिकारी ने ऐलान किया है कि तीनों चुनाव एक साथ होंगे और पीठासीन अधिकारी की अध्यक्षता में चुनाव करवाया जाएगा.

हालांकि, स्थायी समिति सदस्य का चुनाव महापौर की अध्यक्षता में होता है, लेकिन पीठासीन अधिकारी ने चुनाव करवाने का ऐलान कर दिया था. इस पर आम आदमी पार्टी ने मनोनीत सदस्यों के वोट का विरोध जताया. गौरतलब है कि चुनाव के लिए इससे पहले दो बार बैठक हो चुकी थी, लेकिन हंगामे की वजह से दो बार कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी. कई दिन से मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव टल रहा है. अब दोबारा चुनाव टल गया है.

सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा कि आज मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना है. आप सभी से सदन की गरिमा बनाये रखने की अपील करती हूं. कोर्ट द्वारा तय मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के लिए एल्डरमैन वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के लिए चुनाव एक साथ कराएंगे.

दिल्ली भाजपा ने मेयर चुनाव से पहले एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस की है. मीडिया को संबोधित करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि  आम आदमी पार्टी बौखलाई हुई है. उसके पार्षद दल मे फूट है, वह इसलिए लगातार चुनाव टाल रही है और उनके नेता हमारे पार्षदों को सम्पर्क कर रहे हैं. वहीं, वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के इमानदारी के झूठे दावे अब जनता के सामने उजागर हो चुके हैं और आज यहाँ नौ पार्षदों ने बताया है कि उनको कैसे प्रलोभन दिया जा रहा पर और भी पार्षदों को सम्पर्क किया गया है. हर्ष मल्होत्रा बोले कि आम आदमी पार्टी का काला चेहरा सबके सामने है और हमें लगता नहीं वह आज भी सदन चलने देंगे, लेकिन हम फिर भी आम आदमी पार्टी से अपील करते हैं कि शांति से महापौर आदि चुनाव होंने दे.

भाजपा का आरोप-पैसे देने का प्रलोभन

प्रवीन शंकर कपूर ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी की कट्टर इमानदारी का काला रूप दिल्ली देख रही है और सही समय पर फैसला कर अरविंद केजरीवाल को सबक सिखायेगी. निगम पार्षद मोनिका पंत, मनीष चडढा, सुशील जौंटी, संदीप कपूर, धर्मवीर शर्मा, चंदन सिंह, ब्रजेश, उमंग बजाज, शशी यादव ने बताया कि उन्हें किस तरह आम आदमी पार्टी मे शामिल होने के लिए आप नेताओं द्वारा प्रलोभन दिए गए हैं.

Tags: AAP MLA, Delhi mayor, Delhi MCD Elections

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें