होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /MCD Mayor Election- दिल्ली में 22 फरवरी को होगा एमसीडी मेयर चुनाव, LG ने केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को दी मंजूरी

MCD Mayor Election- दिल्ली में 22 फरवरी को होगा एमसीडी मेयर चुनाव, LG ने केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को दी मंजूरी

MCD Mayor Polls: 4 दिसंबर को हुए दिल्ली नगर निगम चुनावों के बाद सदन के तीन सत्र हो चुके हैं. (पीटीआई)

MCD Mayor Polls: 4 दिसंबर को हुए दिल्ली नगर निगम चुनावों के बाद सदन के तीन सत्र हो चुके हैं. (पीटीआई)

Delhi MCD Election Update: एमसीडी की अब तक हुई तीन बैठकों में मनोनीत सदस्यों के मताधिकार को लेकर आप और भाजपा के बीच जार ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एमसीडी महापौर का चुनाव अब 22 फरवरी को संपन्न होगा
सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी के पास भेजा था प्रस्ताव

नई दिल्ली. दिल्ली में कई महीनों से अटका महापौर (MCD Mayor Election) का चुनाव अब 22 फरवरी को संपन्न होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की सिफारिश पर उप राज्यपाल वी.के. सक्सेना (LG VK Saxena) ने 22 फरवरी को महापौर चुनाव कराने की मंजूरी दे दी है. न्यूज़ एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री की सिफारिश उच्चतम न्यायालय के उस आदेश के बाद आई थी, जिसमें महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव कराने के लिए 24 घंटे के भीतर दिल्ली नगर निगम (MCD) की पहली बैठक बुलाने का आदेश दिया गया.

शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को यह भी कहा था कि उप राज्यपाल द्वारा एमसीडी में मनोनीत सदस्य महापौर के चुनाव में मतदान नहीं कर सकते. चुनाव कराने को लेकर भेजे पत्र पर केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा था कि उन्होंने दिल्ली नगर निगम के महापौर का चुनाव 22 फरवरी को कराने की सिफारिश की है. दिल्ली नगर निगम अधिनियम 1957 के मुताबिक, महापौर और उप महापौर का चुनाव एमसीडी चुनाव के बाद सदन की पहली बैठक में किया जाना चाहिए. पिछले साल चार दिसंबर को नगर निकाय चुनाव हुआ था और नतीजे आने के दो महीने बीत जाने के बावजूद अब तक महापौर नहीं चुना जा सका है.

एमसीडी की अब तक हुई तीन बैठकों में मनोनीत सदस्यों के मताधिकार को लेकर आप और भाजपा के बीच जारी गतिरोध के कारण महापौर का चुनाव नहीं हो सका. नगर निकाय चुनाव के बाद, एमसीडी सदन की पहली बैठक छह जनवरी को आप और भाजपा सदस्यों के बीच हंगामे की वजह से स्थगित कर दी गई थी. दिल्ली नगर निगम के 250 सदस्यीय सदन में आप को 134 पार्षदों के साथ बहुमत हासिल है. सदन में भाजपा के 104 सदस्य हैं. आप ने आरोप लगाया है कि भाजपा मनोनीत सदस्यों को मताधिकार देकर जनादेश चुराना चाहती है.

Tags: AAP, BJP, CM Arvind Kejriwal, Delhi MCD, Delhi MCD Election 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें