होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /दिल्‍ली में दरिंदगी, MCD स्‍कूल से 5वीं की छात्रा को ले गया चपरासी, 4 लोगों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, DCW ने जारी किए नोटिस

दिल्‍ली में दरिंदगी, MCD स्‍कूल से 5वीं की छात्रा को ले गया चपरासी, 4 लोगों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, DCW ने जारी किए नोटिस

दिल्‍ली एमसीडी स्‍कूल के चपरासी ने 4 लोगों के साथ मिलकर स्‍कूल में 5वीं कक्षा की छात्रा के साथ किया गैंगरेप. (सांकेतिक फोटो- न्यूज़ 18)

दिल्‍ली एमसीडी स्‍कूल के चपरासी ने 4 लोगों के साथ मिलकर स्‍कूल में 5वीं कक्षा की छात्रा के साथ किया गैंगरेप. (सांकेतिक फोटो- न्यूज़ 18)

दिल्‍ली के एमसीडी स्‍कूल की 5वीं की छात्रा के साथ स्‍कूल के ही चपरासी ने अन्‍य लोगों के साथ मिलकर गैंगरेप की घटना को अं ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली में एक बार फिर दरिंदगी का मामला सामने आया है. गैंगरेप की दिल दहलाने वाली घटना इस बार एमसीडी के स्‍कूल में हुई हैं. जहां स्‍कूल के चपरासी सहित चार लोगों ने मिलकर 5वीं कक्षा की एक छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना डाला. इस मामले में दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने दिल्‍ली पुलिस और एमसीडी को नोटिस जारी किया है. साथ ही इस घटना के बाद स्‍कूलों की सुरक्षा पर सवाल उठाया है.

स्‍वाति मालीवाल ने घटना का स्‍वत संज्ञान लेते हुए कहा कि वारदात को अंजाम देने वाला आदमी स्कूल का चपरासी था. ये बहुत गंभीर मामला है. मैं दिल्ली पुलिस और एमसीडी को नोटिस जारी कर रही हूं. इस मामले में सख्‍त से सख्‍त कार्यवाही होनी चाहिए. बच्ची अगर स्कूल में भी सुरक्षित नहीं तो कहां है?

स्‍वाति मालीवाल ने एमसीडी को भेजे नोटिस में कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. एमसीडी इस मामले की पूरी जानकारी आयोग को उपलब्‍ध कराए. इसके साथ ही ये भी बताया जाए कि चपरासी उस छोटी बच्‍चों को स्‍कूल से बाहर कैसे ले जा सका? इस घटना की जानकारी स्‍कूल की अथॉरिटीज को कब हुई, और उन्‍होंने दिल्‍ली पुलिस को इस घटना की जानकारी कब दी? इसकी समय और तिथिवार जानकारी आयोग को दें. इस आपराधिक घटना में शामिल स्‍टाफ के खिलाफ क्‍या एक्‍शन लिया गया है? इसकी डिटेल्‍ड एक्‍शन टेकन रिपोर्ट आयोग को दें.

आयोग ने नोटिस में कहा कि क्‍या स्‍कूल में बच्चियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, अगर हां तो उनकी जानकारी दें और अगर नहीं तो उसका क्‍या कारण है. इसके अलावा स्‍कूल में सुरक्षा के लिए क्‍या कदम उठाए जाते हैं, क्‍या बाहर से आने वाले व्‍यक्ति की पूरी जांच होती है ताकि बच्चियों और शिक्षिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

इसके साथ ही आयोग ने दिल्‍ली पुलिस को भी नोटिस जारी किया है और इस मामले में एफआईआर की कॉपी के अलावा, अपराधी की गिरफ्तारी की जानकारी और स्‍कूल की ओर से दी गई जानकारी को लेकर विस्‍तार से जानकारी देने के लिए कहा है. आयोग ने दोनों को ही ये जानकारी 25 मार्च तक आयोग को देने के लिए कहा है.

Tags: Delhi Commission for Women, Delhi MCD, Gangrape, MCD, Minor girl rape, Swati Maliwal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें