होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Delhi MCD Standing Committee: स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव रद्द, फिर से होगा मतदान, 27 फरवरी तक सदन स्थगित

Delhi MCD Standing Committee: स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव रद्द, फिर से होगा मतदान, 27 फरवरी तक सदन स्थगित

सदन में वोटों की गिनती के दौरान पार्षदों के बीच हाथापाई हो गई. (Photo-ANI)

सदन में वोटों की गिनती के दौरान पार्षदों के बीच हाथापाई हो गई. (Photo-ANI)

MCD Standing Committee Voting: दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही सदन ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही सदन की कार्यवाही 27 फरवरी तक स्थगित कर दी गई है. बीजेपी का एक वोट अमान्य घोषित किए जाने के बाद सदन में काफी हंगामा हुआ जिसके बाद चुनाव रद्द करने का फैसला लिया गया. शुक्रवार को कुल 250 में से 242 सदस्यों ने वोट डाले थे. छह सदस्यीय स्थायी समिति के के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में हैं. AAP ने आमिल मलिक (श्री राम कॉलोनी वार्ड), रमिंदर कौर (फतेह नगर वार्ड), मोहिनी जीनवाल (सुंदर नगरी वार्ड) और सारिका चौधरी (दरियागंज वार्ड) को उम्मीदवार बनाया है. कमलजीत सहरावत (द्वारका-बी वार्ड) और पंकज लूथरा (झिलमिल वार्ड) भाजपा की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह दराल भी उम्मीदवार हैं, वह बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे.

पढ़ें MCD चुनाव से जुड़े Highlights:

-मेयर शैली ओबरॉय ने दिल्ली नगर निगम सदन में आदेश दिया कि दोबारा स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होगा. इस ऐलान के बाद मेयर ने सदन की कार्यवाही 27 तारीख तक स्थगित कर दी.

-सदन से बीजेपी के पार्षद बाहर निकल रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी जान का खतरा है… भारी तादाद में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

-भाजपा पार्षद हरीश खुराना ने कहा, “यह गुंडागर्दी नहीं तो क्या है. चुनाव आयोग के अधिकारी की ओर से चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद भी नहीं माने. वह अयोग्य मतदान को योग्य बताने के बाद भी नहीं माने. चुनाव में 3-3 उम्मीदवार भाजपा और AAP के जीते. अरवींद केजरीवाल के कहने पर वह गुंडागर्दी कर रहे हैं. हम कोर्ट जाएंगे.”

-आप पार्षद, अशोक कुमार मानू, जो कुछ मिनट पहले दिल्ली सिविक सेंटर में गिर गए थे, अपनी पार्टी के अन्य पार्षदों के साथ मीडिया के सामने पेश हुए. उनका कहना है, “ये इतने बेशर्म हैं कि महिलाओं और मेयर तक पर हमला कर दिया. ये बीजेपी के गुंडों ने किया.”

-BJP महिला पार्षद मीनाक्षी के हाथों से खून निकल रहा है.

-हंगामे पर आप विधायक आतिशी मर्लेना ने कहा, “आज भाजपा ने अपनी गुंडागर्दी और लफंगई का एक और उदाहरण रखा है. जैसे ही इन्हें लगा ये हार रहे हैं इन्होंने महिला मेयर पर कुर्सी के ऊपर चढ़कर हमला किया, शैली किसी तरह जान बचा कर भागीं इसके बाद बाहर भी उनपर हमला किया गया. आज पूरा देश इस हरकत पर शर्मसार हो गया है. ऐसी बूथ कैप्चरिंग तो 30 साल पहले बिहार में नहीं होती थी जो भाजपा ने किया है, जिन लोगो ने मेयर पर हमला किया उस पर कार्रवाई करेंगे, उन्हें जेल भेजेंगे.”

-भाजपा ने इस हंगामे पर कहा, “हमारी बहनों पर अत्याचार हो रहा है, उन्हें मारा जा रहा है. हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. मेयर बेईमानी कर रही हैं. इनके कहने से वोट अवैध नहीं हो सकता. हम इसके खिलाफ कोर्ट में जाएंगे.”

-MCD सदन में पार्षदों के बीच मारपीट हो गई. वोटों की गिनती के दौरान आप और बीजेपी के पार्षदों में हाथापाई हो गई. महिला पार्षदों ने एक दूसरे के बाल खींचे, टेबल पर चढ़कर मारपीट की.

-मेयर ने कहा रिकाउंटिंग नहीं होगी, एक इनवैलिड वोट के साथ ही जारी किया जाएगा नतीजा

-भाजपा पार्षद कमलजीत सेहरावत ने कहा, इलेक्शन कमीशन से आए लोगों मे रिजल्ट डिक्लेअर कर दिया है. 3 वोट बीजेपी को 3 आप को मिले हैं. उन्होंने कहा, फ़ैसला अनाउंस करने के बजाय मेयर हमारे एक वोट को इनवैलिड करने पर तुली हैं. हम कह रहे है वो शीट दे दो जो चुनाव आयोग ने दी है. वो अंधेरगर्दी मचा रहे हैं. हम कह रहे हैं क्रॉस वोटिंग भी हुई होगी लेकिन नतीजे तो बताएं.

-पोस्टर दिखा कर बीजेपी का प्रदर्शन,  लिखा है- तानाशाही नहीं चलेगी

-एमसीडी के वोटों की फिर से होगी गिनती.

-कमलजीत सेहरावत ने कहा EC की तरफ से गिनती के लिए आए असिस्टेंट कह रहे हैं कि वोट अवैध नहीं है. लेकिन मेयर नहीं मान रहीं हैं.

– मेयर ने कहा कोई मंच पर नहीं आएगा. मेयर लगातार कह रहीं हैं कि अवैध वोट को वैध कैसे काउंट कर सकते हैं

– बीजेपी की पार्षद शिखा राय ने मेयर के पास जाने की कोशिश की.

-बीजेपी पार्षद कमलजीत सेहरावत लगातार वोट अवैध करने का विरोध कर रही है.

-प्राथमिकता के हिसाब से 1-2-3 मार्क कर वोटिंग होती है, मेयर का कहना है कि नियम के हिसाब से सही मार्किंग नहीं की गई है, इसलिये वोट अवैध माना गया है.

-मेयर शैली ओबरॉय ने सिर्फ़ एक वोट अवैध बताया है, बीजेपी विरोध कर रही है कि मेयर कैसे बता सकती हैं कि वोट वैध है या अवैध.

– बीजेपी का एक वोट अवैध.

-काउंटिग जारी है, दोनों तरफ से नारेबाजी हो रही है.

-काउंटिंग शुरू हो गई है. मेयर ने काउंटिंग शुरू करने के लिए पक्ष विपक्ष दोनों को तीन तीन मेंबर्स को आगे भेजने को कहा है.

इससे पहले 22 और 23 फरवरी की दरमियानी रात एमसीडी की बैठक में अभूतपूर्व हंगामा हुआ था. भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हाथापाई और मारपीट के साथ ही एक दूसरे पर पानी की बोतलें फेंकी थीं. हंगामे के चलते बैठक स्थगित करनी पड़ी थी. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाते हुए नए सिरे से मतदान कराने की मांग की थी. ‘आप’ की नेता शैली ओबेरॉय को दिल्ली का नया महापौर चुने जाने के कुछ ही घंटों बाद एमसीडी के निर्णय लेने वाले सर्वोच्च निकाय- स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव कराने के लिए सदन की कार्यवाही बुधवार शाम सवा छह बजे शुरू हुई थी, लेकिन इस दौरान भाजपा सदस्यों के कड़े विरोध, ‘हाई-वोल्टेज’ ड्रामा, नारेबाजी और 12 से अधिक बार स्थगन के बाद महापौर ने इसे दिनभर के लिए स्थगित कर दिया था.

सदन की कार्यवाही पुन: शुरू होने के बाद ओबेरॉय ने सभी सदस्यों से गरिमा बनाए रखने की अपील की थी. उन्होंने कहा था, ‘उच्चतम न्यायालय ने महापौर, उपमहापौर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के पदों पर चुनाव कराने का आदेश दिया है, लेकिन हंगामा किया गया और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं हो सका. हम सभी सदन के सम्मानित सदस्य हैं और हमें गरिमा बनाए रखनी चाहिए.’ शैली ओबेरॉय ने सदन में घोषणा की थी कि स्थायी समिति के सदस्यों को चुनने के लिए नए सिरे से मतदान होगा. उन्होंने कहा था कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदान क्षेत्र में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. उच्चतम न्यायालय ने 17 फरवरी को महापौर, उपमहापौर और नगर निकाय की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव की तारीख तय करने के वास्ते दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक बुलाने के लिए 24 घंटे के भीतर नोटिस जारी करने का आदेश दिया था. शीर्ष अदालत ने शैली ओबेरॉय की याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया था.

Tags: AAP, BJP, Delhi MCD, Delhi MCD Elections

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें