नई दिल्ली. दिल्ली-मेरठ के बीच चलने वाली देश की पहली रीजनल रेल कई खासियत समेटे हुए हैं. इन्हीं में से एक है चलती ट्रेन में झटके न लगना. ट्रेन जब पूरी स्पीड से यानी 180 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी, तब भी यात्रियों को झटका नहीं लगेगा. इतना ही नहीं ट्रेन रुकते समय या चलते समय भी यात्रियों को झटके नहीं लगेगे. यानी यात्री ट्रेन में बगैर हैंडल पकड़े खड़े रह सकते हैं. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC)के एमडी के अनुसार ट्रेन में साधारण ट्रेन या मेट्रो से अलग तकनीक इस्तेमाल की जा रही है.
सामान्य ट्रेन या मेट्रो में चलते समय या रुकते समय झटका लगता है. कई बार इस झटके की वजह से यात्री गिर जाते हैं. चूंकि रैपिड ट्रेन की स्पीड 180 किमी. प्रति घंटे होगी. इसलिए तेज झटके लगने की संभावना है. इसी को ध्यान में रखते हुए एनसीआरटीसी ने नई तकनीक ईजाद करवाई है. एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह ने बताया कि रैपिड ट्रेन का डिजाइन यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कराया गया है. स्पीड पकड़ते या रुकते समय ट्रेन में झटके नहीं लगेंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi-Meerut हाईस्पीड ट्रेन की बाहरी और भीतरी झलक Video में देखें
एमडी ने बताया कि ट्रेन के फर्श की ऊंचाई एक जैसी होगी. सामन्य ट्रेन या मेट्रो में जहां पर कोच का ज्वाइंट होता है, वहां पर फर्श थोड़ी ऊंची होती है. कई बार यात्री इससे टकरा जाते हैं, लेकिन रैपिड ट्रेन में फर्श एक जैसी होगी. यानी कोच के ज्वाइंट का पता ही नहीं चलेगा.
ये भी पढ़ें: PHOTOS: दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड रेल, News18 पर देखिए EXCLUSIVE तस्वीरें
इतना ही नहीं इस ट्रेन की ऊंचाई मेट्रो की तुलना में अधिक है. मेट्रो की सुरंग की ऊंचाई 5.5 मीटर है,जबकि रैपिड रेल के सुरंग की ऊंचाई 6.5 मीटर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Meerut Expressway, Ghaziabad News, New train