नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में यात्रियों को परिवहन सेवा प्रदान कर रही दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को सबसे अच्छे शहरी परिवहन के लिए सम्मानित किया गया है. केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) को अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन अर्बन ट्रांसपोर्ट (Award for Excellence in Urban Transport) दिया गया है. यह अवार्ड मेट्रो रेल (Metro Rail) को सबसे अच्छी यात्री सेवाओं और यात्रियों की संतुष्टि की श्रेणी में दिया गया है. यानि कि मेट्रो की सेवाओं से यात्री सबसे ज्यादा संतुष्ट हैं.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मंगू सिंह को यह अवार्ड केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 14वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस 2021 के दौरान दिल्ली में दिया. यह केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय का वार्षिक फ्लैगशिप कार्यक्रम हैं जो राज्य या शहरों के अधिकारियों को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है ताकि वे वैश्विक शहरी परिवहन विशेषज्ञों से बेहतर शहरी ट्रांसपोर्ट के गुर सीख सकें.
बता दें कि दिल्ली मेट्रो न केवल बेहतर परिवहन सुविधाएं बल्कि परिवहन के दौरान यात्रियों की अन्य जरूरतों का भी ध्यान रखता है. हाल ही में दिल्ली मेट्रो की पीली लाइन पर यात्रियों के लिए फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई (High Speed WiFi) की सुविधा शुरू की गई है. सफर के दौरान यात्री पीली लाइन के सभी मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations) पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. वहीं डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मेट्रो ट्रेनों के अंदर भी फ्री वाई-फाई की सुविधा देने के लिए काम चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Metro, Delhi Metro News, Delhi Metro operations, Hardeep S Puri