दिल्ली मेट्रो ने एयरटेल यूजर्स के लिए स्मार्ट कार्ड रीचार्ज की नई सुविधा शुरू की है.
नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव देने के लिए आए दिन नई-नई सुविधाएं शुरू करती रहती है. अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एयरटेल की सिम इस्तेमाल करने वाले मेट्रो यात्रियों के लिए एक नई फेसिलिटी शुरू की है. एयरटेल यूजर्स सिर्फ एक क्लिक पर अपने मेट्रो स्मार्ट कार्ड को रीचार्ज कर सकेंगे और इसके लिए न तो उन्हें किसी मेट्रो स्टेशन पर लाइन में लगना होगा और न ही कोई अतिरिक्त एप्लिकेशन अपने फोन में डाउनलोड करना होगा.
दिल्ली मेट्रो ने एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ पार्टनरशिप करते हुए मेट्रो कार्ड टॉप अप करने की एक और सुविधा मेट्रो यात्रियों के लिए शुरू की है. ऐसे में यात्री कहीं भी बैठकर अपने कार्ड को रीचार्ज कर सकेंगे. अब से मेट्रो स्मार्ट कार्ड को टॉप अप या रीचार्ज करने की सुविधा एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर उपलब्ध होगी. डिजिटल पेमेंट को आगे बढ़ाने के लिए उठाया गया यह कदम मेट्रो कम्यूटर्स को बड़ी सुविधा देगा.
इस सुविधा का इस्तेमाल कर मेट्रो यात्री अपने मोबाइल फोन से कहीं भी बैठकर मेट्रो स्मार्ट कार्ड को रीचार्ज कर सकते हैं. रीचार्ज के लिए किया जाने वाला ट्रांजेक्शन न केवल सुरक्षित है बल्कि कार्ड और नेट बैंकिंग की डिटेल्स एप पर एक बार में ही सेव भी हो जाएंगी. इतना ही नहीं इस एप से रीचार्ज की सुविधा भी तेज और सुविधाजनक होगी.
यात्री इन स्टेप्स से कर सकेंगे रीचार्ज
. सबसे पहले एयरटेल थैंक्स एप के बैंक सेक्शन पर जाएं. मेट्रो रीचार्ज आईकन चुनें.
. डीएमआरसी के स्मार्ट कार्ड का नंबर दर्ज करें. रीचार्ज अमाउंट दर्ज करें और पेमेंट कर दें.
.उसके बाद मेट्रो स्टेशन पर लगी एड वैल्यू मशीन पर स्मार्ट कार्ड को सिंक करने के लिए टैप करें और फिर इस्तेमाल करें.
स्मार्ट कार्ड टॉप अप की ये भी हैं अन्य सुविधाएं
बता दें कि यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों पर लगने वाली लंबी लाइनों से बचाने के लएि दिल्ली मेट्रो कई और भी सुविधाएं लांच कर चुकी है. इनमें टीवीएम्स के द्वारा स्मार्ट कार्ड टॉप-अप, अन्य बैंकों के मेट्रो कॉम्बो कार्ड, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन की सुविधा, डीएमआरसीस्मार्ट कार्ड डॉट कॉम पर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल, मोबाइल ई वॉलेट्स आदि से भी स्मार्ट कार्ड टॉप अप किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Airtel, Delhi Metro, Delhi Metro News, Delhi Metro operations
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण