मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे, तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. (फाइल फोटो PTI)
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में मौसम (Delhi NCR Weather) ने ऐसी करवट ली कि जिस मार्च के महीने की शुरुआत में गर्मी का एहसास हो रहा था, वहां अब ठंड महसूस हो रही है. महीने की शुरुआता में लग रहा था कि मानो अब गर्मी का मौसम शुरू हो गया हो, लेकिन फिर बारिश (Delhi-NCR Rain Today) ने पहले मौसम को सुहावना बनाया फिर ठंडक का एहसास होने लगा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली के तापमान को नियंत्रित कर रही है. कम से कम 26 मार्च तक पारा 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इसके साथ राजधानी में इस महीने के अंत तक मौसम सामान्य से अधिक ठंडा रहने की गुंजाइश है.
IMD के अनुसार दिल्ली में सोमवार शाम को तेज हवाएं और तेज गरज के साथ बौछारें दर्ज की गईं. राजधानी में लगातार तीसरे दिन मौसम की तीव्र गतिविधि हुई. क्योंकि अधिकतम तापमान तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. वहीं IMD ने 21 मार्च (Delhi-NCR Weather Today) तक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. साथ ही कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी देखी जा सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
IMD के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि महीने की शुरूआत में जहां साफ आसमान देखा गया और बारिश नहीं हुई. वहीं आखिर में पहले से ही दो पश्चिमी विक्षोभ दर्ज किए गए हैं. साथ ही 23 से 25 मार्च के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ की उम्मीद है. उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव मंगलवार तक जारी रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी तापमान को नियंत्रण में रखेगी. हम गुरुवार से अगले पश्चिमी विक्षोभ का असर देखना शुरू कर देंगे, जिससे शुक्रवार को हल्की बारिश होने की भी संभावना है. शुक्रवार को हल्की बारिश के लिए येलो अलर्ट पहले से ही है और महीने के अंत तक दिल्ली में लू चलने की कोई संभावना नहीं है.
बारिश का असर प्रदूषण पर
लागातर हो रहे बारिश ने दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण पर भी असर डाला है. दिल्ली में सोमवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 154 दर्ज किया गया है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर’ के अनुसार, अगले छह दिनों तक वायु गुणवत्ता के ‘मध्यम’ श्रेणी में बने रहने की संभावना है.
.
Tags: Delhi Rain, Delhi weather, Delhi Weather Update