होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में आज भी बारिश...ओले पड़ने के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में आज भी बारिश...ओले पड़ने के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, साथ ही कुछ जगहों पर ओले पड़ने की भी संभावना जताई है. (फाइल फोटो PTI)

मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, साथ ही कुछ जगहों पर ओले पड़ने की भी संभावना जताई है. (फाइल फोटो PTI)

Delhi-NCR Weather forecast: दिल्ली-NCR में मौसम विभाग (IMD) ने बारिश (Delhi-NCR Rain Today) के लिए सोमवार को ऑरेंज अलर् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सोमवार के लिए मौसम विभाग ने बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई है.
दिल्ली में रविवार को सबसे ज्यादा बारिश आयानगर में हुई.

नई दिल्ली. दिल्ली NCR में मौसम (Delhi-NCR Weather) सुहावना बना हुआ है. लोगों को बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में रविवार को भी बारिश हुई. रविवार को पालम और आयानगर के साथ कई इलाकों में बारिश हुई है. इस कारण अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया. बारिश, बादल और ओलावृष्टि से बदले मौसम के कारण दिल्ली एनसीआर में ठंड का एहसास फिर से लौट आया. वहीं सोमवार (Delhi-NCR Weather Today) के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश (Delhi-NCR Rain Today) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

IMD के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में सोमवार को भी हल्की बारिश की संभावना है. सोमवार को सुबह के समय बादल छाए रहेंगे. दिन में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 30 से 40 किमी की गति से तेज हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई है. इससे तापमान में गिरावाट हो सकता है. हालांकि मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार को मौसम में कुछ सुधार हो सकता है. बुधवार को हल्की धूप निकलने की संभावना है. वहीं 24 मार्च को एक बार फिर से हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

पढ़ें- 21 मार्च को पेश होगा दिल्ली सरकार का बजट, स्वास्थ्य-शिक्षा विभाग हो सकता है मालामाल

रविवार को जमकर हुई बारिश
प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली के अनुसार रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 15.4 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है. दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक 2.9 एमएम बारिश दर्ज की गई. वहीं शाम को साढे पांच बजे तक 0.8 एमएम बारिश हुई. दिल्ली में सबसे ज्यादा बारिश आयानगर में हुई. एनसीआर के गुरुग्राम में सुबह साढ़े आठ बजे तक 39.5 एमएम बारिश दर्ज हुई.

" isDesktop="true" id="5590349" >

प्रदूषण में मामूली सुधार
बदले मौसम ने प्रदूषण पर असल डाला है, हालांकि यह असर बहुत कम है. वायु गुणवत्ता के संदर्भ में बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के राष्ट्रीय बुलेटिन के अनुसार रविवार को 188 से 184 के शनिवार के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) से मामूली सुधार दिखाते हुए दिल्ली का प्रदूषण स्तर मध्यम स्तर पर रहा. पूर्वानुमान बताते हैं कि बारिश और तेज हवाओं के कारण अगले दो दिनों में AQI के मध्यम रहने की संभावना है.

Tags: Delhi Rain, Delhi weather, Delhi Weather Update

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें