होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Delhi NCR Weather: द‍िल्‍ली-एनसीआर में आंधी-पानी का अलर्ट, लेक‍िन हवा हुई खराब...गंभीर श्रेणी में AQI लेवल

Delhi NCR Weather: द‍िल्‍ली-एनसीआर में आंधी-पानी का अलर्ट, लेक‍िन हवा हुई खराब...गंभीर श्रेणी में AQI लेवल

 द‍िल्‍ली एनसीआर में भी मौसम बदल गया है. गर्मी से परेशान द‍िल्‍लीवालों को अब 22 मार्च तक राहत म‍िलने की उम्‍मीद जताई गई है. 
 (पीटीआई सांकेतिक तस्वीर)

द‍िल्‍ली एनसीआर में भी मौसम बदल गया है. गर्मी से परेशान द‍िल्‍लीवालों को अब 22 मार्च तक राहत म‍िलने की उम्‍मीद जताई गई है. (पीटीआई सांकेतिक तस्वीर)

Delhi NCR Weather Today: मौसम व‍िभाग का अनुमान है क‍ि द‍िल्‍ली एनसीआर में 17 और 18 मार्च को आंधी तूफान के साथ बार‍िश आन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

17 और 18 मार्च को आंधी तूफान के साथ बार‍िश आने अनुमान
21 व 22 मार्च को आसमान में बादल छाये रहने व बार‍िश व आंधी तूफान की संभावना
20 मार्च तक द‍िल्‍ली का अध‍िकतम तापमान 30 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस रहने का अनुमान

Delhi NCR Weather: पहाड़ों पर एक बार फ‍िर से बर्फबारी और बार‍िश की वजह से मैदानी इलाकों में मौसम ने करवट ले ली है. इससे फ‍िलहाल लोगों को कुछ गर्मी से राहत म‍िलने की उम्‍मीद है. द‍िल्‍ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam) में भी मौसम बदल गया है. गर्मी से परेशान द‍िल्‍लीवालों को अब 22 मार्च तक राहत म‍िलने की उम्‍मीद जताई गई है. आज और कल यानी 17 व 18 मार्च को द‍िल्‍ली में आंधी तूफान के साथ बार‍िश (Rain in Delhi) की संभावना जताई गई है. 20 मार्च तक द‍िल्‍ली का अध‍िकतम तापमान 30 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस तो न्‍यूनतम तापमान 18 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस रहने का अनुमान जताया गया है. इससे राजधानीवास‍ियों को गर्मी से न‍िजात म‍िलने की संभावना है.

द‍िल्‍ली के मौसम की बात करें तो मौसम व‍िभाग का अनुमान है 17 और 18 मार्च को आंधी तूफान के साथ बार‍िश आने की संभावना है. वहीं, 19 मार्च रव‍िवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्‍की बार‍िश व बूंदा बांदी रहेगी. 20 मार्च को आंधी तूफान व बार‍िश का अनुमान जताया गया है. लेकि‍न 21 व 22 मार्च को आसमान में बादल छाये रहेंगे और बार‍िशआंधी तूफान की संभावना जताई गई है.

Delhi-NCR में मौसम ने बदली करवट, ठंडी हवाओं व हल्‍की बूंदाबांदी ने गर्मी से दी राहत, जानें कैसा रहेगा हाल

उधर, द‍िल्‍ली एनसीआर में वायु प्रदूषण परेशान करने वाला बना हुआ है. हालांक‍ि करीब 9 क‍िमी की रफ्तार से सुबह के वक्‍त हवा चली है. बावजूद इसके द‍िल्‍ली की हवा को खराब बताया गया है. राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र द‍िल्‍ली में वायु प्रदूषण की समस्‍या बरकरार है. एयर क्‍वाल‍िटी इंडेक्‍स की बात करें तो शुक्रवार की सुबह कुछ अच्‍छी नहीं रही है. सुबह के वक्‍त द‍िल्‍ली के अधि‍कांश इलाकों में एक्‍यूआई लेवल गंभीर श्रेणी में रहा. सभी इलाकों में इसका स्‍तर अलग श्रेणी में रहा है. अलीपुर एर‍िया में एक्‍यूआई लेवल पीएम10 313 तो पीएम2.5 81 र‍िकॉर्ड क‍िया गया जो‍क‍ि गंभीर श्रेणी वाला होता है. हालांक‍ि अध‍िकांश इलाकों में गंभीर की बजायपूअर और मोडरेट कैटेगरी में बने रहने की संभावना जताई गई है.

एयर क्‍वाल‍िटी इंडेक्‍स के मुताब‍िक द‍िल्‍ली की 6 बजे की सुबह बहुत ही अच्‍छी मानी गई है तो वहीं द‍िन क‍े न‍िकलते और इसके 9 बजे का समय बेहद ही खराब यानी एक्‍यूआई लेवल 345 र‍िकॉर्ड होने की संभावना जताई है. इसके बाद इसके धीरे-धीरे शाम 4 बजे तक घटते हुए एक्‍यूआई लेवल 100 होने की उम्‍मीद है.

इस बीच देखा जाए तो कुछ सालों से राजधानी दिल्ली सहित अन्य प्रमुख शहरों के लिए वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) खतरा बनकर सामने आया है. वाहनों की तेजी से बढ़ती संख्या, उद्योग, पराली का जलना मुख्य रूप से जिम्मेदार कारक माने जाते रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में तो हवा इस कदर खराब है कि यहां सांस लेना तक खतरनाक हो चुका है. दुनियाभर भर के एयर क्वालिटी इंडेक्स पर निगरानी रखने वाली स्विस संस्था आईक्यू एयर (IQ Air) के आंकड़ों में मंगलवार को दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली चौथे स्थान पर रही है. साल 2021 में दिल्ली पहले स्थान पर था. नई दिल्ली 9वें स्थान पर है.

Tags: Delhi air pollution, Delhi weather, Delhi Weather Update, Imd, IMD forecast

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें