होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Delhi NCR Weather: द‍िल्‍ली NCR में फ‍िर बदला मौसम का म‍िजाज, हल्‍की बार‍िश के बाद लुढ़का पारा, AQI लेवल में भी सुधार

Delhi NCR Weather: द‍िल्‍ली NCR में फ‍िर बदला मौसम का म‍िजाज, हल्‍की बार‍िश के बाद लुढ़का पारा, AQI लेवल में भी सुधार

द‍िल्‍ली के कई ह‍िस्‍सों में बूंदाबांदी तो नोएडा और गाज‍ियाबाद में भी हल्‍की बार‍िश हुई है ज‍िसके बाद तापमान में ग‍िरावट दर्ज की गई है. (फाइल फोटो PTI)

द‍िल्‍ली के कई ह‍िस्‍सों में बूंदाबांदी तो नोएडा और गाज‍ियाबाद में भी हल्‍की बार‍िश हुई है ज‍िसके बाद तापमान में ग‍िरावट दर्ज की गई है. (फाइल फोटो PTI)

Excerpt- Delhi NCR Weather Today: द‍िल्‍ली के कई ह‍िस्‍सों में बूंदाबांदी (Rain In Delhi-NCR) हुई तो नोएडा और गाज‍ियाबा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दिल्ली एनसीआर में हल्‍की बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना
प‍िछले सात द‍िनों से खराब स्‍थ‍िति में नहीं पहुंचा वायु प्रदूषण का स्‍तर
राजधानीवास‍ियों को 30 मार्च तक गर्मी से म‍िलती रहेगी राहत

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली NCR में आज एक बार फ‍िर मौसम ने करवट बदल ली है. आज शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और द‍िन न‍िकलने के साथ ही बार‍िश शुरू हो गई. द‍िल्‍ली के कई ह‍िस्‍सों में बूंदाबांदी (Rain In Delhi-NCR) हुई तो नोएडा और गाज‍ियाबाद में भी हल्‍की बार‍िश हुई है ज‍िसके बाद तापमान में ग‍िरावट दर्ज की गई है. मौसम में ठंड महसूस की जा रही है.

मौसम व‍िभाग (IMD) ने भी अनुमान जताया था क‍ि शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे. मौसम व‍िज्ञान व‍िभाग के पूर्वानुमानों (Weather Report and Forecast) के चलते आज सुबह से बादल छाए रहे और द‍िन न‍िकलने के साथ हल्‍की बार‍िश (Light Rain) ने खूब भ‍िगोया है. इसके बाद मौसम बेहद ही खुशनुमा बन गया है.

भारत मौसम व‍िज्ञान व‍िभाग के मुताब‍िक आज शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और इनके हल्‍की बार‍िश में तब्दील होने और हवाओं के चलने का अनुमान है. इसके चलते राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र का अध‍िकतम तापमान 25 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज क‍िया जा सकता है और न्‍यूनतम तापमान 18 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस र‍िकॉर्ड क‍िए जाने का अनुमान है. गुरुवार का तापमान 30 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस र‍िकॉर्ड क‍िया गया था. मौसम व‍िभाग के मुताब‍िक राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अगले छह द‍िनों तक बादल छाए रहने का अनुमान है. यानी 25 से 30 मार्च तक आंश‍िक तौर पर बादल छाए रहने के चलते लोगों को गर्मी से राहत म‍िलती रहेगी.

पढ़ें- Delhi NCR Weather: बारिश से द‍िल्‍ली-NCR का मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत, हवा की गुणवत्ता भी सुधरी

IMD के मुताब‍िक शुक्रवार को 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. हवाओं के चलने से मौसम में ठंडक का ज्‍यादा अहसास रहेगा और गर्मी से राहत म‍िलती रहेगी. अगले छह द‍िनों तक भी गर्मी से न‍िजात म‍िलते रहने का अनुमान जताया गया है. आंशिक तौर पर बादलों के छाए रहने से लोगों को गर्मी की तप‍िश से राहत म‍िलती रहेगी. अगले 2 द‍िन अध‍िकतम तापमान 29 डि‍ग्री तक रहने और इसके बाद 27 व 28 मार्च को 30 ड‍िग्री तो 29 और 30 मार्च को इसके 31 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम व‍िभाग की माने तो मार्च माह में दिल्‍ली एनसीआर में गर्मी से राहत म‍िलती रहेगी.

इस बीच देखा जाए तो राजधानी में 17 मार्च को गर्मी ने अपना तेज रुख अख्‍त‍ियार क‍िया था. इससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. वहीं 20 मार्च से मौसम में बदलाव आया था और अब लोगों को लगातार गर्मी से राहत म‍िल रही है और ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम में आए बदलाव का बड़ा असर यह भी है क‍ि प‍िछले सात द‍िनों से वायु प्रदूषण का लेवल भी सुधरा हुआ है. प्रदूषण का लेवल खराब स्‍तर पर नहीं पहुंचा है. बार‍िश और हवा के चलते राजधानी की वायु में सुधार रहा है.

Tags: Delhi weather, Delhi Weather Update, Delhi-NCR News, Weather Report

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें