होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में अभी मौसम बना रहेगा 'कूल', IMD का अलर्ट- बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में अभी मौसम बना रहेगा 'कूल', IMD का अलर्ट- बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं

IMD के अनुसार 21 मार्च तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा, बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना है. (फाइल फोटो ANI)

IMD के अनुसार 21 मार्च तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा, बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना है. (फाइल फोटो ANI)

Delhi-NCR Weather forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) में आज बारिश (Del ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

IMD के अनुसार रविवार को भी बादल छाए रहेंगे.
हल्की बारिश के साथ दिल्ली-NCR के कुछ हिस्सो में ओले भी पड़ने की संभावना है.
अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) में बारिश और ठंडी हवाएं लोगों को राहत पहुंचाने के साथ-साथ एक बार फिर ठंड का एहसास करा रही है. कुछ दिनों से गर्मी का एहसासा करा रहा मौसम अब कूल-कूल हो गया है. जिसे लोग बहुत एंजॉय कर रहे हैं. मार्च की शुरूआत से तापमान में वृद्धि देखी जा रही थी. लेकिन इस सप्ताह मौसम (Delhi-NCR Weather Today) ने करवट ली और बारिश हुई. मौसम भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार रविवार को भी बादल छाए रहेंगे.

IMD ने रविवार को भी हल्की बारिश (Delhi-NCR Rain Today) और बौछारों की संभावना जताई है. साथ ही ओले भी पड़ सकते हैं. वहीं तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. इसके बाद सोमवार यानी 20 मार्च से मौसम और खराब हो सकता है. IMD ने बादलों के साथ बारिश, तेज हवाएं और ओलों की संभावना जातई है. हवाओं की गति लगभग 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास बनी रहने की संभावना है.

पढे़ं- यात्रीगण ध्यान दें : इस रूट पर अब 5 नहीं 6 दिन चलेगी वंदे भारत, जानिये ट्रेन की टाइमिंग

21 मार्च तक मौसम रहेगा सुहावना
लोग सुहावना हुए इस मौसम का खास मजा ले रहे हैं. इस बार मार्च में पहली बार अधितकम तापमान 25 डिग्री तक ही सिमटा हुआ है. IMD के अनुसार 21 मार्च तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज की जा सकती है. फिर मौसम के साफ होने की उम्मीद है. 22 से 24 मार्च के बीच अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री रह सकती है. हालांकी 24 मार्च को एक बार फिर बारिश के फुहारों की संभावना है.

बदलते मौसम से प्रदुषण में सुधार
बदलते मौसम ने दिल्ली के प्रदुषण पर भी असर डाला है. बीते पांच दिनों से इसमें गिरावट देखी गई है. हालांकि शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में ही रहा. उम्मीद है कि अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश और हवाओं से स्थिति बेहतर बनी रहेगी. शनिवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 184 सूचकांक रहा, जो पिछले वर्ष इसी दिन के मुकाबले 109 अंक कम है. इसके अलावा एनसीआर के गुरुग्राम (200), नोएडा (153), गाजियाबाद (128), फरीदाबाद (182) और ग्रेटर नोएडा (141) में दर्ज किया गया. पिछले साल इसी दिन यह आंकड़ा दिल्ली में 293, गुरुग्राम (259), नोएडा (268), गाजियाबाद (322), फरीदाबाद (237) और ग्रेटर नोएडा में (228) दर्ज किया गया था.

Tags: Delhi Rain, Delhi weather, Delhi Weather Update

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें