1 अप्रैल से सभी स्कूल पूरी तरह खुल जाएंगे.
नई दिल्ली. लंबे समय से ऑनलाइन कक्षाओं के चलते परेशान हो चुके बच्चों और अभिभावकों के लिए राहत की खबर है. एक अप्रैल से अब दिल्ली के सभी स्कूल पूरी तरह ऑफलाइन मोड पर खुलेंगे. अब बच्चों को एक बार फिर स्कूल में जाकर पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. डीडीएमए की ओर से किए गए इस फैसले का अब अभिभावकों ने भी स्वागत किया है.
दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम का कहना है कि कोरोना के मामलों के घटने के बाद अब एक अप्रैल से 2022 से स्कूलों को पूरी तरह खोले जाने के फैसले से सभी खुश हैं. दिल्ली के ज्यादातर पेरेंट्स यही मांग उठा रहे थे. अब उम्मीद है कि स्कूलों के पूरी तरह से खुलने के आदेश के बाद स्कूली वाहन उपलब्ध करवाने से संबंधित दिशानिर्देश भी जल्द ही आ जाएंगे.
हालांकि अभी भी पुराना आदेश जिसमें हाइब्रिड मोड और पेरेंट्स कंसेंट लागू है, अधिकांश स्कूल इसकी उपेक्षा कर रहे हैं. देखा जा रहा है कि कई जगहों पर बच्चों को फाइनल एक्जाम के लिए ऑफलाइन पर ये कहकर मजबूर किया जा रहा है कि अगर वो स्कूल नहीं आते तो उनको ऑनलाइन परीक्षाओं की सुविधा नहीं मिलेगी और प्रमोट नहीं किया जाएगा.
गौतम कहती है कि इसके विरोध में दिल्ली भर के कई स्कूलों के आगे धरना प्रदर्शन हो रहा है. प्रशासन व विभाग की जिम्मेदारी है कि वो DDMA के ऑर्ड को लागू करवायें लेकिन सभी चुप हैं. आज जहां आम जनता पर मास्क न पहनने पर 2000 रुपये का चालान है वहीं कानून का उल्लंघन करने वाले इन स्कूलों के गैरकानूनी कृत्यों पर सरकार और प्रशासन चुप्पी साधे क्यों बैठा है. इन पर भी चालान होना चाहिए.
वे कहती हैं कि पेरेंट्स की मांग है कि कानून का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर, और कानून का अनुपालन न कराने वाले विभागीय अधिकारियों पर डीडीएम की धारा 51-60 और आईपीसी 188 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए.
.
Tags: Delhi School, Delhi School Reopen, Parents
8 हॉलीवुड स्टार्स पर पड़ी AI की नजर, टॉम क्रूज से लियानार्डो तक भारतीय रंग में जीत रहे दिल, 'आयरन मैन' सबसे अलग
Career Tips: आसान होगा विदेश में पढ़ाई का सपना, ऐसे निकलेगी पॉकेट मनी, इन बातों का रखें ख्याल
2 सीक्वल और 1 रीमेक, क्या अक्षय से फ्लॉप एक्टर का टैग हटाएंगी ये 5 फिल्में? 'पठान' से भी अधिक एक्शन फिल्म का बजट