दिल्ली में सोमवार को ‘बेहद ठंडा दिन’ था, क्योंकि अधिकतम तापमान कुछ स्थानों पर सामान्य से 10 डिग्री कम दर्ज किया गया था.
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को कड़ाके की ठंड (cold weather) ने अपनी चपेट में लिया है. दिल्ली में सर्द हवाओं के साथ ठंड के साथ शीत लहर का प्रकोप जारी है. वहीं कोहरा भी ज्यादा है जिसकी वजह से विजिबिलिटी सुबह 10 मीटर के आसपास थी. दिल्ली वालों को ठंड के साथ कोरोना (corona case) और डेंगू भी डरा रहा है. बीते 24 घंटों में दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.39% है. वहीं पिछले एक हफ़्ते के दौरान 247 डेंगू के केस सामने आए है. डेंगू ही नहीं दिल्ली वालों मलेरिया और चिकनगुनिया भी परेशान कर रहा है. बीते एक हफ़्ते के दौरान मलेरिया के 7 केस और चिकनगुनिया के 2 केस रिपोर्ट हुए हैं. इतना ही नहीं दिल्ली के वजीराबाद में यमुना के पानी में प्रदूषक तत्व अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है, जिसकी वजह से कुछ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ पानी के उत्पादन में 5%-15% तक की कमी आ गई है.
दिल्ली में बढ़ी ठंड
राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा जिससे कुछ इलाकों में दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई. कम दृश्यता के कारण सड़क यातायात प्रभावित हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार ‘ठंडा दिन’ रहने का पूर्वानुमान लगाया है. विभाग के अनुसार, ‘ठंडा दिन’ तब माना जाता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जाए. अधिकतम तापमान के सामान्य से 6.5 डिग्री या उससे अधिक कम होने पर उसे ‘बेहद ठंडा दिन’ माना जाता है.
दिल्ली में सोमवार को ‘बेहद ठंडा दिन’ था, क्योंकि अधिकतम तापमान कुछ स्थानों पर सामान्य से 10 डिग्री कम दर्ज किया गया था. सफदरजंग वेधशाला में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यह 18 दिसंबर 2020 के बाद से दिसंबर में इस तारीख को दर्ज सबसे कम तापमान था. सफदरजंग वेधशाला में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान के 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन के तापमान में इस गिरावट के लिए मैदानी इलाकों से गुजरने वाली उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं और कोहरे के मौसम के कारण कम धूप निकलने को जिम्मेदार ठहराया है.‘स्काईमेट वेदर’ के मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन संबंधी विभाग के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25-26 दिसंबर को पहाड़ों में फिर से बर्फबारी हुई, जिसके बाद उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं अब मैदानी इलाकों में बह रही हैं. दिल्ली में सोमवार को 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। इनके मंगलवार को 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.
यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ी, दिल्ली में 15% तक जल आपूर्ति पर पड़ा फ़र्क
दिल्ली के वजीराबाद में जमुना के पानी में प्रदूषक तत्व अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है, जिसकी वजह से कुछ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ पानी के उत्पादन में 5 से लेकर 15 प्रतिशत तक की कमी आ गई है. इनमें वजीराबाद, चंद्रावल, बवाना नांगलोई, द्वारिका और हैदरपुर शामिल हैं. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली के अलग अलग इलाकों में पानी की पूर्ति पर प्रभाव पड़ सकता है. 26 दिसंबर की शाम से साउथ, सेंट्रल, वेस्ट, नॉर्थ वेस्ट और साउथ वेस्ट दिल्ली के लोगों को पानी के लॉ प्रेशर की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड की ओर से आश्वासन दिया गया है कि सप्लाई को बाधित नहीं होने दिया जाएगा, दिक्कत होने पर लोग जल बोर्ड की हेल्प लाइन पर शिकायत कर टैंकर मंगवा सकते हैं.
कम नहीं हो रहे डेंगू के मामले
सर्दी के मौसम में भी दिल्ली में डेंगू के मामले कम नहीं हो रहे हैं. बीते एक हफ़्ते के दौरान 247 डेंगू केस दिल्ली में सामने आए हैं. इस साल अब तक डेंगू के 4361 केस रिपोर्ट हुए हैं और इस साल डेंगू से अबतक 7 मरीज़ों की मौत हुई है. इस साल अब तक मलेरिया के 258 केस रिपोर्ट हुए हैं. बीते एक हफ़्ते के दौरान मलेरिया के 7 केस और चिकनगुनिया के 2 केस रिपोर्ट हुए हैं. इस साल अब तक चिकनगुनिया के 47 मामले सामने आए हैं.
वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. 1800 टेस्ट हुए और राजधानी में संक्रमण दर 0.39% है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Corona Case, Delhi news, Delhi weather