नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri Case) की वजह से सुर्खियों में आए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Kumar Mishra) को ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने की कोशिश हुई है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि अजय कुमार मिश्रा को ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने के आरोप (Ajay Kumar Mishra Teni extortion calls case) में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा लखीमपुर में किसानों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी हैं.
दिल्ली पुलिस के टॉप अधिकारियों के मुताबिक, लखीमपुर खीरी मामले को लेकर अजय कुमार मिश्रा टेनी को लखीमपुर खीरी कांड में ब्लैकमेलिंग करने की कोशिश की जा रही थी. आरोपियों की तरफ से फोन कॉल्स कर मंत्री टेनी से करोड़ों रुपये की डिमांड की जा रही थी. बताया जा रहा है कि मंत्री को ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने के आरोपी दिल्ली में रहते हैं और कुछ बीपीओ में काम करते हैं.
पुलिस की मानें तो आरोपियों ने ब्लैकमेलिंग करने के लिए फोन कॉल्स पर कहा कि हमारे पास लखीमपुर खीरी से जुड़े कुछ वीडियो हैं, जो आपकी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. बता दें कि इस मामले की दिल्ली पुलिस में 17 दिसंबर को शिकायत की गई थी, जिसके बाद उसी दिन मुकदमा दर्ज किया गया था. फिलहाल, आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की गई है.
रिपोर्ट: आनंद
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajay kumar mishra, Delhi police, Lakhimpur Kheri case