दिल्ली पुलिस ने OLX पर ठगी करने वाले स्टूडेंट को मथुरा से गिरफ्तार किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एक टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस टीम ने कम कीमत पर नए प्रीमियम स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के बहाने ओएलएक्स (OLX) पर लोगों को ठगने (Online Cheating) के आरोप में मथुरा से बीकॉम के एक छात्र को गिरफ्तार (Delhi Police Arrested) किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान बृजमोहन उपाध्याय के रूप में हुई है.
न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार पुलिस उपायुक्त (उत्तर), सागर सिंह कलसी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र ने साइबर अपराध पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसके साथ 12,250 रुपये की ठगी की गई है. इसी शिकायत के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. डीसीपी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसने 14,000 रुपये में वन प्लस स्मार्टफोन की बिक्री के संबंध में ओएलएक्स पर एक विज्ञापन देखा. स्मार्टफोन खरीदने के लिए उसने 12,250 रुपये अग्रिम भुगतान के रूप में भेजे और बाकी डिलीवरी के समय दिया जाना था, लेकिन आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया.
पढ़ें- महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे हैं तो ठगों से सावधान! मंदिर समिति ठोकेगी 1 करोड़ का दावा
कॉल डिटेल और पैसे के लेन-देन के तकनीकी विश्लेषण के बाद पता चला कि आरोपी मथुरा से ठगी कर रहा था. डीसीपी ने बताया कि ओएलएक्स खाते के विवरण से यूजर की पहचान बृजमोहन के रूप में हुई और उसका स्थान वृंदावन था. इसके बाद पुलिस टीम ने वृंदावन में छापेमारी कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह बीकॉम कर रहा है और वृंदावन में एक दुकान पर काम भी करता है. हाल ही में उसने लोन पर एक बाइक खरीदी थी, लेकिन वह पिछले तीन महीनों से किश्तों का भुगतान नहीं कर पा रहा था. भुगतान करने का कोई अन्य तरीका खोजने में नाकाम होने पर उसे ओएलएक्स पर लोगों को ठगने का विचार आया. इसके बाद उसने ओएलएक्स पर एक विज्ञापन दिया. आरोपी ने शिकायतकर्ता से अग्रिम भुगतान के रूप में पैसे लिए और मथुरा स्टेशन पर फोन देने का वादा किया. इसके बाद उसने फोन देने के बदले अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Crime News, Delhi police, Online fraud
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!