देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के चलते मेडिकल ऑक्सीजन (Oxygen) की बढ़ती मांग से इसकी कालाबाजारी चरम पर है. दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडरों (Oxygen Cylinder) की कथित कालाबाजारी को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि विकासपुरी के श्रेय ओबराय और शालीमार बाग के अभिषेक नंदा को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि ओबराय ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी कर रहा है जिसके बाद छापा मारा गया और उसकी कार में दो ऑक्सीजन सिलेंडर मिले. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार ओबराय ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने 37,000 रूपये प्रति सिलेंडर की दर से दो सिलेंडर खरीदे थे और वो सोशल मीडिया के मार्फत उन्हें 50000 रूपये प्रति सिलेंडर की दर से बेचने जा रहा था.
आरोपी ओबराय ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने अभिषेक नंदा नाम के व्यक्ति से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदा था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नंदा को भी पकड़ लिया है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के कब्जे से पांच ऑक्सीजन सिलेंडर और एक कार बरामद की गयी है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. (भाषा से इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 15:59 IST