नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और वकीलों के झगड़े में पुलिस के हाथ कुछ ऐसे वीडियो (Video) लगे हैं जिसमे कुछ वकील पुलिसकर्मियों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके आधार पर पुलिस ने चार वकीलों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एफआईआर (FIR) दर्ज की है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस इन वकीलों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. लेकिन ये वकील दो और चार नवंबर के बाद से फरार बताए जा रहे हैं. इसमें एक महिला वकील भी शामिल है. न्यूज़ 18 इंडिया के पास वो चारों एफआईआर मौजूद हैं जो इन वकीलों के खिलाफ दर्ज की गई है.
बाइक पर पुलिसकर्मी को पीटने वाले वकील की हुई पहचान
सोमवार चार नवंबर की दोपहर से एक
पुलिसकर्मी की पिटाई का
वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में दिख रहा है कि पीले रंग की बाइक पर बैठे एक पुलिसकर्मी को कुछ वकील घेर लेते हैं और वो कभी उसे थप्पड़ मारते हैं तो कभी कोहनी से उसपर प्रहार करते हैं. इतना ही नहीं जब पुलिसकर्मी ने भागने की कोशिश की तो एक वकील ने उसपर हेलमेट फेंक कर मारा. पुलिस ने इस वकील की पहचान करते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
वहीं एफआईआर (FIR) में पुलिस (Police) ने जिन चारों वकीलों (Lawyers) को आरोपी बनाया है वो इस आरोप से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस वीडियो (Video) में उनकी भूमिका को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है.
ये हैं वो चार वकील जिन्हें पुलिस कर रही तलाश
जिन चार वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनके नाम- कपिल तंवर, सागर शर्मा, राकेश कुमार और एक महिला वकील हैंं. दिल्ली पुलिस इन चारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. इसमें एक वो वकील भी शामिल है जो वीडियो में हाथ में लोहे की चेन लिए हुए दिखाई दे रहा है. जबकि वीडियो में एक वकील पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए देखा गया.
ये भी पढ़ें :
निर्भया केस: दोषियों ने राष्ट्रपति को नहीं भेजी दया याचिका, जल्द शुरू होगी फांसी की तैयारी
Delhi Air Pollution: ऑड-इवन में इस एक गलती के लिए चुकाने पड़े 61 लाख रुपयेब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi police, Fire, Social media, Viral video
FIRST PUBLISHED : November 07, 2019, 11:41 IST