होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /दिल्ली में भीषण ठंड का असर, सारे स्कूल 15 जनवरी तक बंद, सरकार ने जारी किया आदेश

दिल्ली में भीषण ठंड का असर, सारे स्कूल 15 जनवरी तक बंद, सरकार ने जारी किया आदेश

कड़ाके की ठंड़ के चलते दिल्ली के सभी निजी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)

कड़ाके की ठंड़ के चलते दिल्ली के सभी निजी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)

दिल्ली में कुछ स्कूल 8 जनवरी तक बंद थे और 9 जनवरी से खुलने वाले थे. हालांकि इस आदेश के बाद अब स्कूलों की छुट्टी सात दिन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दिल्ली सरकार ने 15 जनवरी तक के लिए सभी निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.
दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल पहले से ही 15 जनवरी तक के लिए बंद हैं.

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर सरकार ने आदेश दिया है कि शिक्षा निदेशालय के तहत सभी प्राइवेट स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों के एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली में कुछ स्कूल 8 जनवरी तक बंद थे और 9 जनवरी से खुलने वाले थे. हालांकि इस आदेश के बाद अब स्कूलों की छुट्टी सात दिन और बढ़ा दी गई है. वहीं दिल्ली के सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पहले ही बंद है.

बता दें कि वर्तमान समय में पूरा उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं का असर है. दिल्ली की सर्दी भी कहर ढा रही है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश में भी कोहरा आने वाले दो से तीन दिन जमकर कहर ढाने वाला है, जिसके चलते मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

राजधानी दिल्ली में हर रोज ठंड के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. रविवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रहा. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री दर्ज हुआ. पिछले तीन दिनों से राजधानी का न्यूनतम तापमान हिल स्टेशन से भी कम दर्ज हो रहा है. दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में शनिवार को गलन भरी शीतलहर का प्रकोप रहा और राजधानी के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों तथा जम्मू-कश्मीर के कुछ पर्यटन स्थलों की तुलना में भी कम है. गलन भरी शीतलहर के कारण मध्य दिल्ली के रिज मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया

Tags: Delhi, Delhi School

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें