दिल्ली में 20 मार्च को हुई बारिश ने मार्च महीने के पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. (फाइल फोटो PTI)
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi NCR Weather) में लोग मार्च के महीने में मानसून का लुफ्त ले रहे हैं. दिल्ली में सोमवार को सिर्फ तीन घंटे में 6.6 मिमी बारिश (Delhi-NCR Rain) दर्ज की गई है. जो पिछले तीन साल में मार्च के महीने में 24 घंटे की अवधि के दौरान हुई सबसे ज्यादा बारिश है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है. राष्ट्रीय राजधानी के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में 6.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मौसम कार्यालय ने कहा कि बिजली चमकने और बारिश के साथ 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं.
IMD के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार की बारिश मार्च में तीन साल में 24 घंटे की अवधि में हुई सबसे ज्यादा बारिश है. सोमवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. इससे सड़कों पर जलजमाव हो गया और यातायात बाधित हुआ. इससे पहले दिन में दिल्ली में मौसम सुहावना रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
#WATCH | Waterlogging witnessed in several parts of Delhi after the rainfall. Visuals from the area near Dhaula Kuan. pic.twitter.com/3atAnPoQmk
— ANI (@ANI) March 20, 2023
आज भी हो सकती है बारिश
IMD के मुताबिक, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि आर्द्रता का स्तर 48 प्रतिशत से 94 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम कार्यालय ने मंगलवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
वायु गुणवत्ता में भी सुधार
दिल्ली में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 154 दर्ज किया गया. मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर’ के अनुसार, अगले छह दिनों तक वायु गुणवत्ता के ‘मध्यम’ श्रेणी में बने रहने की संभावना है.
.
Tags: Delhi Rain, Delhi Rainfall, Delhi weather
घरेलू टूर्नामेंट से कम राशि IPL में मिली, सिर्फ 13 मैच खेलकर छुड़ाए छक्के, पंड्या बोले- अब टीम इंडिया की बारी
नसीरुद्दीन शाह फिर आया गुस्सा, बोले- 'देश में मुस्लिमों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है लेकिन...'
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई