होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /COVID-19 Update: दिल्‍ली में कोरोना के 1653 नए मामले, एक्टिव केस घटकर हुए 17407

COVID-19 Update: दिल्‍ली में कोरोना के 1653 नए मामले, एक्टिव केस घटकर हुए 17407

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 1652 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 1652 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

दिल्ली में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों लोगों की संख्या बढ़कर 118645 हो गई. जबकि इस महामारी से अब तक 3545 लोग अपनी ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 (COVID-19)के 1652 नये मरीज सामने आए. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 118645 हो गयी है. जबकि 58 और लोगों की मौत के साथ कोरोना वायरस की महामारी (Coronavirus Epidemic) से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3545 हो गयी है.

    दिल्‍ली में लगातार कम हो रहे हैं एक्टिव केस
    दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक यह लगातार छठा दिन है जब नए मामलों की संख्या 1000 और 2000 के बीच रही है. जबकि राष्‍ट्रीय राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 17407 रह गए हैं. वहीं, दिल्‍ली में अब तक 97693 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. आपको बता दें कि 23 मार्च को दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 3947 कोविड-19 मरीज सामने आए थे.




    दिल्‍ली में अब तक 3545 लोगों की मौत
    दिल्‍ली सरकार के बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बुधवार के 3487 के आंकड़े के मुकाबले गुरुवार को 3545 हो गयी है. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में कोरोना की वजह से 58 लोगों ने दम तोड़ा है.

    गंभीर का केजरीवाल पर हमला
    दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद गंभीर ने कहा, 'आप गाड़ी में बैठिए हर दूसरा एड केजरीवाल का है. जो पैसा आप (सीएम केजरीवाल) अपनी एडवर्टिजमेंट पर लगा रहे हैं, वो जनता के सेवा में जना चाहिए. थोड़े महीने पहले आपने बोला कि सैलरी के लिए पैसा नहीं है. फिर बोला दिल्ली में कोरोना के साढ़े पांच लाख मामले हो जाएंगे.' साथ ही गौतम गंभीर ने कहा कि हमें आपकी शक्‍ल देखने की आदत नहीं है, 6 साल से लगातार देख रहे हैं.

    Tags: Amit shah, Arvind kejriwal, Corona Cases in Delhi, Corona patient in Delhi, Coronavirus Epidemic, Delhi news update, Manish sisodia

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें