अमेरिका में कोरोना के 48 घंटे 1.35 हजार नए मामले सामने आए. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) संक्रमण का कहर जारी है. जबकि बुधवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2442 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90 के करीब( 89802) पहुंच गयी है. वहीं, कोरोना वायरस की इस महामारी की वजह से अब तक 2803 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
59992 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे
दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2442 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा 89802 पहुंच गया है. इस समय दिल्ली में 27007 एक्टिव केस हैं, तो अब तक 59992 लोग कोरोना मात देकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि आज हुई 61 मौतों के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस की बीमारी से मरने वालों को आंकड़ा बढ़कर 2803 हो गया है.
Delhi reports 2442 new #COVID19 cases and 61 deaths today. Total number of cases rise to 89802 including 27007 active cases, 59992 recovered/discharged/migrated cases and 2803 deaths: Delhi Govt pic.twitter.com/4ASzs6xHxM
— ANI (@ANI) July 1, 2020
.
Tags: Aam aadmi party, Amit shah, Arvind kejriwal, Central government, Corona Cases in Delhi, Corona in Delhi, Coronavirus Epidemic, Delhi news, Manish sisodia