होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /COVID-19 Update: दिल्‍ली में कोरोना के 2442 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 90 हजार के करीब

COVID-19 Update: दिल्‍ली में कोरोना के 2442 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 90 हजार के करीब

अमेरिका में कोरोना के 48 घंटे 1.35 हजार नए मामले सामने आए.  (सांकेतिक तस्वीर)

अमेरिका में कोरोना के 48 घंटे 1.35 हजार नए मामले सामने आए. (सांकेतिक तस्वीर)

    नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) संक्रमण का कहर जारी है. जबकि बुधवार को दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के 2442  नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 90 के करीब( 89802) पहुंच गयी है. वहीं, कोरोना वायरस की इस महामारी की वजह से अब तक 2803 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

    59992 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे
    दिल्‍ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्‍ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2442 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा 89802 पहुंच गया है. इस समय दिल्‍ली में 27007 एक्टिव केस हैं, तो अब तक 59992 लोग कोरोना मात देकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि आज हुई 61 मौतों के साथ दिल्‍ली में कोरोना वायरस की बीमारी से मरने वालों को आंकड़ा बढ़कर 2803 हो गया है.




    कोरोना से जंग को तैयार है दिल्‍ली
    दिल्‍ली सरकार और केंद्र सरकार मिलकर कोरोना से जंग को जीतने में लगे हुए हैं. वहीं, बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोविड केयर सेंटर में तब्दील कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 500 बेड तैयार किए गए हैं. ये सेंटर एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) से जुड़ा होगा और इसमें पुरुष और महिला रोगियों के लिए अलग-अलग वार्ड होंगे.

    इससे पहले, दिल्ली के छतरपुर में 10000 बेड का नया कोविड-केयर सेंटर शुरू हो गया. एशिया में सबसे बड़े कोविड सेंटर के रूप में विकसित किए गए अस्पताल के संचालन का जिम्मा इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी (ITBP) को दिया गया है. छतरपुर के राधास्वामी सत्संग व्यास केंद्र में बने इस सेंटर का नोडल एजेंसी के तौर पर ITBP ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर तैयार किए गए इस केयर सेंटर पर मरीजों की देखरेख की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.

    Tags: Aam aadmi party, Amit shah, Arvind kejriwal, Central government, Corona Cases in Delhi, Corona in Delhi, Coronavirus Epidemic, Delhi news, Manish sisodia

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें