Corona Update : दिल्ली में 4906 नए केस सामने आए जबकि 68 मरीजों की मौत हुई

दिल्ली में कोरोना के केस कम होने शुरू हुए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
फिलहाल देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 35091 है. अब तक यहां 5,66,648 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 5,22,491 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: November 29, 2020, 6:19 PM IST
नई दिल्ली. दिल्ली फिलहाल कई संकटों से गुजर रही है. एक तरफ यहां ठंडी हवा चलनी शुरू हो गई है तो दूसरी तरफ हवा की गुणवत्ता एकबार फिर औसत से खराब श्रेणी में पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण (Corona infection) का मामला तो चल ही रहा है. वैसे, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आज के आंकड़े यह बताते हैं कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले मामूली तौर पर घटे हैं. इस संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों की संख्या में कमी आई है, साथ ही इस संक्रमण से उबर कर घर जाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है.
आज जारी की गई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के 4906 नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा पिछले दिनों आ रहे आंकड़े के मुकाबले कम है. बुलेटिन में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली में कुल 68 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से होने वाली मौतें पिछले दिनों लगातार 100 से ऊपर रह रही थीं. इसी तरह आज इस बीमारी को मात देकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या 6325 बताई गई है. यानी दिल्ली में रिकवरी रेट बढ़ी है.
फिलहाल दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 35091 है. अब तक यहां 5,66,648 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 5,22,491 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. बुलेटिन बताती है कि पिछले 24 घंटे में हुई 68 मौतों के साथ अब तक 9066 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. फिलहाल दिल्ली के अस्पतालों में 10418 बेड खाली हैं, कोविड-19 केयर सेंटर में 7308 बेड और कोविड-19 हेल्थ सेंटर में 422 बेड खाली हैं. होम आइसोलेशन में 21337 लोग हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता की बात करें तो शनिवार को एक बार फिर वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई थी. जबकि एक दिन पहले अनुकूल हवाओं की वजह से इसमें सुधार देखने को मिला था. सरकारी एजेंसियों का कहना है कि हवा की गति कम होने के कारण वायु गुणवत्ता (Air Quality) में और गिरावट की आशंका है. दिल्ली का शनिवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई (AQI) 231 दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को यह 137, गुरुवार को 302 और बुधवार को 413 दर्ज किया गया था.
आज जारी की गई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के 4906 नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा पिछले दिनों आ रहे आंकड़े के मुकाबले कम है. बुलेटिन में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली में कुल 68 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से होने वाली मौतें पिछले दिनों लगातार 100 से ऊपर रह रही थीं. इसी तरह आज इस बीमारी को मात देकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या 6325 बताई गई है. यानी दिल्ली में रिकवरी रेट बढ़ी है.
Delhi reports 4,906 new COVID-19 cases, 6,325 recoveries, and 68 deaths, as per Delhi Health Department
Total cases: 5,66,648Total recoveries: 5,22,491Death toll: 9,066Active cases: 35,091 pic.twitter.com/F3Hp3fLAl1— ANI (@ANI) November 29, 2020
फिलहाल दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 35091 है. अब तक यहां 5,66,648 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 5,22,491 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. बुलेटिन बताती है कि पिछले 24 घंटे में हुई 68 मौतों के साथ अब तक 9066 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. फिलहाल दिल्ली के अस्पतालों में 10418 बेड खाली हैं, कोविड-19 केयर सेंटर में 7308 बेड और कोविड-19 हेल्थ सेंटर में 422 बेड खाली हैं. होम आइसोलेशन में 21337 लोग हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता की बात करें तो शनिवार को एक बार फिर वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई थी. जबकि एक दिन पहले अनुकूल हवाओं की वजह से इसमें सुधार देखने को मिला था. सरकारी एजेंसियों का कहना है कि हवा की गति कम होने के कारण वायु गुणवत्ता (Air Quality) में और गिरावट की आशंका है. दिल्ली का शनिवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई (AQI) 231 दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को यह 137, गुरुवार को 302 और बुधवार को 413 दर्ज किया गया था.