होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /रात को शिकार खोजता था सीरियल किलर-रेपिस्ट रविन्द्र कुमार, रेप के बाद 30 बच्चों की हत्या की थी, उम्रकैद की सजा मिली

रात को शिकार खोजता था सीरियल किलर-रेपिस्ट रविन्द्र कुमार, रेप के बाद 30 बच्चों की हत्या की थी, उम्रकैद की सजा मिली

रविंद्र ने साल 2008 से 2015 तक 30 बच्चों के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम देकर उनकी हत्या कर दी थी.

रविंद्र ने साल 2008 से 2015 तक 30 बच्चों के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम देकर उनकी हत्या कर दी थी.

Delhi Serial Killer and Rapist Ravinder Kumar: रविंद्र बच्चों का शोषण करने के बाद उनकी हत्या कर देता था. वह बच्चों को ल ...अधिक पढ़ें

दिल्ली. दिल्ली में सीरियल किलर और रेपिस्ट की रविन्द्र कुमार को रोहिणी कोर्ट ने दोषी करार देने के बाद अब सजा सुनाई है. बच्चों से दरिंदगी और हत्या मामले रोहिणी कोर्ट ने दोषी रविन्द्र कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है. बता दें कि रविंद्र को 6 मई को रोहिणी कोर्ट ने दोषी करार दिया था और सजा पर फैसला सुरक्षित रखा था. अब उसे सजा सुनाई गई है.

जानकारी के अनुसार, रविंद्र ने साल 2008 से 2015 तक 30 बच्चों के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम देकर उनकी हत्या कर दी थी. रविंद्र अपने शिकार की तलाश के लिए कई किमी का सफर करता था और फिर शोषण के बाद बच्चों की हत्या कर देता था. दोषी रविंद्र ने 2 से 12 साल तक के बच्चों को अपना शिकार बनाया था.

बताया जा रहा है कि रविंद्र कुमार पेशे से मजदूर था. साल 2014 में 7 साल के बच्चे के शोषण और हत्या के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. सीरियल किलर रविंद्र ने इस बच्चे को हत्या के बाद सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था. बाद में उसे बेल मिल गई थी और वह फिर एक हेल्पर के तौर पर काम करने लगा. लेकिन साल 2016 में फिर उसने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया और एक बच्ची की रेप और हत्या कर दी. हाल ही में 6 मई को रोहिणी कोर्ट ने उसे इस मामले में दोषी करार दिया था.

पहले शोषण फिर हत्या
रविंद्र बच्चों का शोषण करने के बाद उनकी हत्या कर देता था. वह बच्चों को लालच देकर अपने जाल में फंसाता था. फिर उन्हें मौत के घाट उतार देता थे. रात के वक्त रविंद्र शिकार की तलाश करता था. वह रात के 8 से आधी रात के बीच अपना टारगेट खोजता था. फिर बच्चों को 10 रुपये का नोट या चॉकलेट का लालच देकर अपने पास बुलाता था. फिर किसी सुनसान जगह ले जाकर उनके साथ बेहरमी करता था. उसके अपने ज्यादातर शिकार की हत्या कर दी थी. उसके डर था कहीं उसके जुर्म का राज न खुल जाए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेगमपुर थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर जगमिंदर सिंह दहिया ने 2015 में अपनी टीम के साथ रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था. उन्होंने इस सीरियल अपराधी को न केवल पीडोफाइल, बल्कि नेक्रोफाइल भी बताया था.

Tags: Delhi police, Delhi Rape Case

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें