Kanjhawala Case Updates: 'अंजलि को इंसाफ दो' के नारों के बीच पीड़िता का हुआ अंतिम संस्कार

Delhi Kanjhawala Case Updates: दिल्ली के कंझावला में हुई घटना में जान गंवाने वाली 20 वर्षीय अंजलि सिंह का मंगलवार शाम भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया. 'अंजलि को इंसाफ दो' लिखे बैनर लिए बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इस दौरान कई लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की. तो चलिए जानते हैं दिल्ली सुल्तानपुर घटना से जुड़े सभी अपडेट.

Kanjhawala Accident Updates: दिल्ली के कंझावला में हुई घटना में जान गंवाने वाली 20 वर्षीय अंजलि सिंह का मंगलवार शाम भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया. अजंलि का शव मंगलवार शाम एंबुलेंस में श्मशान ले जाया गया. इस दौरान उसके परिवार के सदस्य और पड़ोसी एंबुलेंस के साथ चले. ‘अंजलि को इंसाफ दो’ लिखे बैनर लिए बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इस दौरान कई लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की.

अधिक पढ़ें ...
03 Jan 2023 19:49 (IST)

Kanjhawala Accident Case: कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता अंजलि का हुआ अंतिम संस्कार

दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक कार द्वारा टक्कर मारने और घसीटे जाने के चलते मारी गई 20 वर्षीय अंजलि के पार्थिव शरीर का मंगलवार शाम भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया. अंजलि के शव को एंबुलेंस से श्मशान ले जाया गया. इस दौरान उसके परिवार के सदस्य और पड़ोसी उसके साथ-साथ चल रहे थे. शवयात्रा के साथ ही भारी संख्या में पुलिस भी चल रही थी. यहां ‘अंजलि को इंसाफ दो’ लिखे बैनर लिए बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इस दौरान कई लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे.

03 Jan 2023 18:16 (IST)

Kanjhawala Accident : अंजलि का पार्थिव शरीर पहुंचा श्मशान घाट, थोड़ी देर में अंतिम संस्कार

सुल्तानपुरी के कंझावला में कार से घसीटे जाने के कारण मौत का शिकार हुई अंजलि का पार्थिव शरीर श्मशान घाट पहुंच गया है. इस दौरान पूरे रास्ते भारी संख्या में पुलिस वाले भी शव यात्रा के साथ मौजूद रहे.

03 Jan 2023 17:00 (IST)

कंझावला केस: अंजलि का शव पहुंचा घर, भारी पुलिस बल तैनात

अंजलि के शव को लेकर एम्बुलेंस रोहिणी सेक्टर 22 स्थित उसके घर पहुंच गई. यहां चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस तैनात है. वहां एक पोस्टर भी लगा है, जिसमें अंजलि को न्याय दिलाने की मांग की गई है.

03 Jan 2023 16:51 (IST)

Kanjhawala Case: सीएम केजरीवाल ने की पीड़िता की मां से बात, कहा- परिवार की सारी जरूरत पूरा करेंगे

कंझावला कांड की पीड़िता के प्रति दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संवेदना व्यक्त करते हुए नया दिलाने का वादा किया है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, ‘पीड़िता की मां से बात हुई. बेटी को न्याय दिलवाएंगे. बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे. उनकी मां बीमार रहती हैं. उनका पूरा इलाज करवायेंगे. पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवज़ा देंगे. सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है. भविष्य में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम पूरा करेंगे.’

03 Jan 2023 16:43 (IST)

Kanjhawala Case: पीड़िता का पार्थिव शरीर घर ले जा रही एंबुलेंस रास्ते में हुई खराब, बुलाई गई दूसरी

कंझावला मामले में लड़की के पार्थिव शरीर को ले जाने वाली एंबुलेंस बीच रास्ते ही खराब हो गई. यहां करीब 15 मिनट की मशक्कत भी वह एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हो सकी तो फिर दूसरी एंबुलेस बुलाई गई. पीड़िता को अब दूसरे एंबुलेंस में शिफ्ट करके घर की तरफ ले जाया जा रहा है.

03 Jan 2023 15:49 (IST)

Sultanpuri Accident: पीड़िता के पोस्टमॉर्टम में रेप की पुष्टि नहीं, पूरे शरीर पर चोट के निशान

Sultanpuri Accident Postmortem Report : दिल्ली के सुल्तानपुरी स्थित कंझावला इलाके में 20 साल की युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मंगलवार को सामने आई. इस रिपोर्ट से पता चलता है कि पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न नहीं किया गया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के शरीर पर चोट के कई निशान मिले थे, लेकिन उसके गुप्तांगों पर ऐसे चोट के निशान नहीं मिले, जिससे रेप या यौन उत्पीड़न की पुष्टि हो सके. पढ़ें पूरी रिपोर्ट…

03 Jan 2023 14:48 (IST)

Kanjhawala Case LIVE: आज मृतका के परिवार से नहीं मिलेंगे सिसोदिया

दिल्ली के कंझावला कांड की मृतका के परिजनों से आज मनीष सिसोदिया नहीं मिलेंगे. बताया गया कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और आतिशी आज परिवार से मिलने नहीं जा रहे हैं.

03 Jan 2023 14:45 (IST)

Kanjhawala Case LIVE: होटल में ही हुआ था मृतका का दोस्त संग झगड़ा

कंझावला मामले में 31 दिसंबर की रात की सबसे ताजा तस्वीर निकल कर सामने आई है, जिसमें मृतका और उसके दोस्त दोनों झगड़ा करतीं नजर आ रही हैं. झगड़ा होटल के अंदर शुरू हुआ था लेकिन वहां मौजूद होटल में दूसरे गेस्ट ने उसकी शिकायत की थी. उसके बाद होटल स्टाफ ने मृतका और उसके दोस्त को होटल से बाहर कर दिया था. स्कूटी पर बैठने से पहले इन दोनों का होटल के बाहर झगड़ा हुआ था.

03 Jan 2023 14:12 (IST)

कंझावला कांड का एक और वीडियो सामने आया

दिल्ली के कंझावला कांड में एक और वीडियो सामने आया है, जो दिल्ली पुलिस के लिए सबसे महत्वपूर्ण सबूत बन सकता है. इस वीडियो में करीब सवा दो बजे कृष्ण विहार इलाके में दोनों लड़की स्कूटी से जाती हुई दिख रही है, उसी वक्त थोड़ी ही देर के बाद दूसरी तरफ से आरोपियों की बलेनो कार से स्कूटी की टक्कर होती है. उसके बाद इस वीडियो में कार के अंदर से लड़की का चप्पल गिरता हुआ भी इस वीडियो में देखा जा सकता है.

03 Jan 2023 13:44 (IST)

Kanjhawala Case LIVE: मृतका के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ: दिल्ली पुलिस सूत्र

दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, लड़की के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है. हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने अनौपचारिक रूप से पुलिस को बताया है. पोस्टमार्टम से पता लगा है कि लड़की के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. हालांकि, प्राइवेट पार्ट पर कोई चोट के निशान नहीं हैं. आज 2 बजे पुलिस को मिल सकती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट.

03 Jan 2023 13:13 (IST)

Kanjhawala Case LIVE: दिल्ली पुलिस कमिश्नर गृह सचिव से मिलने पहुंचे

कंझाला केस में दिल्ली पुलिस कमिश्नर गृह मंत्रालय में गृह सचिव से मुलाकात करने पहुंचे हैं. कंझावला केस के सिलसिले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और गृह सचिव की मुलाकात हो रही है.

03 Jan 2023 12:55 (IST)

Kanjhawala Case LIVE: जानें कहां होगा मृतका का अंतिम संस्कार

दिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. बताया जा रहा है कि आज ही मृतका का अंतिम संस्कार होगा. रिश्तेदारों ने बताया कि मंगोलपुरी के वाई ब्लॉग श्मशान घाट (विजय विहार रोड) में मृतका का अंतिम संस्कार होगा.

03 Jan 2023 12:53 (IST)

Delhi Kanjhawala Case LIVE: मृतका ने होटल में रूम बुक कराया था

होटल के मैनेजर ने दावा किया है कि लड़की ने होटल का कमरा नंबर 104 बुक कराया था. मृतका और सहेली में झगड़ा हुआ था. नाइट शिफ्ट के स्टाफ ने झगड़ को रोकने की कोशिश की थी और मैनेजर ने उन दोनों को नीचे जाने को कह दिया था. नीचे भी दोनों ने लड़ना नहीं छोड़ा, दोनों एक-दूसरे को गालियां दे रही थीं. आस-पड़ोस के लोग भी यहां इक्कठा हो गए थे और दोनों को रोकने की कोशिश की तो वे दोनों कुछ देर में स्कूटी पर सवार होकर निकल गईं थीं.

03 Jan 2023 12:51 (IST)

Delhi Kanjhawala Case LIVE: स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह किन-किन बिंदुओं पर करेंगी जांच?

स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह सुल्तानपुरी केस में इंटरनल इंक्वायरी में इन बिंदुओं पर जांच करेंगी.

1. शालिनी सिंह जांच करेंगी कि उस रात कितनी PCR कॉल हुई. PCR कॉल और उसमें मौजूद पुलिसकर्मियों का रिस्पॉन्स टाइम कितना था?
2. शालिनी सिंह जांच करेंगी कि 12-13 किलोमीटर तक लड़की को कार से घसीटा गया तो क्यों किसी दिल्ली पुलिस के जवानों की निगाहें उस हादसे पर नहीं पड़ीं?
3. शालिनी जानने की कोशिश करेंगी कि जिस दौरान लड़की को कार से घसीटा गया, उस रूट पर कितनी PCR की गाडियां मौजूद थीं, कितने जवान मौजूद थे, क्यों किसी पुलिस के जवान को ये सब नहीं दिखा?
4. शालिनी जांच से जुड़े तमाम अधिकारियों के बयान दर्ज करेंगी. कहीं कोई लापरवाही हुई है? अगर हुई तो लापरवाही किसकी है? इसकी भी जांच करेंगी.
5. शालिनी सिंह ने देर रात जहां दुर्घटना हुई और जहां तक घसीटा गया, वहां के रुट को देखा और समझा.

इसके बाद पूरी रिपोर्ट तैयार करके गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा, अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आई तो उस पर एक्शन होगा.

03 Jan 2023 12:40 (IST)

Delhi Sultanpuri Incident live: दूसरी लड़की को लेकर दिल्ली पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट

सुल्तानपुरी केस में पुलिस ने दूसरी लड़की के बारे में अपडेट दिया है और कहा कि पुलिस उसके बयान दर्ज करवा रही है. एक्सीडेंट के वक्त दूसरी लड़की को ज्यादा चोट नहीं आई थी. मृतका के साथ जो लड़की की थी, उसके मुताबिक वह घटना के वक्त मौजूद थी और उसे कोई बड़ी इंजरी नहीं हुई थी और वह उठकर वहां से चली गई थी.

03 Jan 2023 12:38 (IST)

Delhi Sultanpuri Incident live: मृतका की चश्मदीद गवाह हमें सहयोग कर रही: पुलिस

स्पेशल सीपी सागर प्रीत सिंह हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सुल्तानपुरी घटना में एक नया टर्न आया है. इंसिडेंट की आई विटनेस (चश्मदीद गवाह) हमारे पास है और वो हमारे साथ कोऑपरेट कर रही है. जांच जारी है और अभी जांच शुरुआती दौर में है. सुल्तानपुरी की घटना मे एक नया कैरेक्टर सामने आया है. मृतका के साथ एक और थी जो वहां से वह चली गयी थी. वह पुलिस के साथ कोऑपरेट कर रही है और पुलिस उसकी बयान दर्ज कर रही है. यह बयान सजा दिलाने में काफी मददगार साबित होगी.

अधिक पढ़ें

बता दें कि साल के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी की रात एक कार ने अंजलि सिंह नामक इस युवती को टक्कर मार दी थी और उसे 12 किलोमीटर तक घसीटती हुई ले गई थी. उसका शव कंझावला में मिला था. कार में कथित तौर पर सवार पांच लोगों पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को सोमवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

मध्य दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एक मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को युवती के शव का पोस्टमॉर्टम किया था, जिसके बाद आज दिन में शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. इसके बाद परिवार के सदस्य शव को अपने घर ले गए, जिसके बाद उसे श्मशान ले जाया गया.

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार सिर, रीढ़ और निचले अंगों में चोट के चलते आघात पहुंचने और रक्तस्राव के कारण सिंह की मौत हुई. रिपोर्ट में ‘यौन उत्पीड़न के कारण चोट पहुंचने’ का कोई संकेत नहीं मिला है. इस बीच किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए युवती के घर और श्मशान के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे.

तो चलिए जानते हैं दिल्ली के सुल्तानपुर कांड में और क्या हैं नए अपडेट्स.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें