होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /लड़की को 10 KM कार से घसीटा, फट गए सारे कपड़े, सड़क पर मिला शव- दिल दहला देगी दिल्ली में हुई घटना की दास्तान

लड़की को 10 KM कार से घसीटा, फट गए सारे कपड़े, सड़क पर मिला शव- दिल दहला देगी दिल्ली में हुई घटना की दास्तान

दिल्ली के सुल्तानपुरी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. (Photo-ANI)

दिल्ली के सुल्तानपुरी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. (Photo-ANI)

Delhi Sultanpuri Incident: पुलिस ने बताया की घसीटे जाने की वजह से लड़की के शरीर से सारे कपड़े अलग हो गए और उसे काफी चोट ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. जहां एक ओर पूरी दुनिया 31 दिसंबर को नए साल की शुरुआत का जश्न मना रही थी तो वहीं देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. राजधानी में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात लड़की स्कूटी से जा रही थी तभी कार सवार युवकों उसे टक्कर मार दी और 10 किमी तक उसे घसीटते हुए ले गए जिसकी वजह से लड़की की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने इस दिल दहला देने वाली वारदात में शामिल सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में यह घटना हुई है. पुलिस ने बताया कि उसे कंझावला इलाके में पीसीआर कॉल मिली थी. कार सुल्तानपुर से कंझावला इलाके से करीब 10 किमी तक लड़की को घसीटते हुए ले गई. पुलिस ने बताया की घसीटे जाने की वजह से लड़की के शरीर से सारे कपड़े अलग हो गए और उसे काफी चोटें आईं जिससे उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि लड़की दोनों पैर भी कट गए थे. हालांकि दिल्ली पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है. बताया जा रहा है कि लड़की एक इवेंट कंपनी में काम करती है और वह रात में अपनी ड्यूटी से लौट रही थी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में नशे का कहर! स्कूटी सवार लड़की को मारी टक्कर फिर 10 KM घसीटा, नग्न अवस्था में मिली लाश

पिता की पहले ही हो चुकी थी मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक लड़की का परिवार अमन विहार का रहने वाला है. उसके घर में मां और चार बहनें हैं जिसमें यह सबसे बड़ी थी. इसके अलावा इसके 9 और 13 साल के दो छोटे भाई हैं. लड़की के पिता की पहले मौत हो चुकी थी. चारों बहनों में से एक की शादी हो चुकी है. फिलहाल लड़की के परिवार से किसी भी तरह की बातचीत नहीं हो पाई है. केवल मां ने घटना के संबंध में DCP से बात की थी.

पुलिस ने इस मामले में धारा 279 रैश ड्राइविंग से किसी को नुकसान पहुंचाने और धारा 304A लापरवाही से मौत ये दो धाराएं लगाई हैं.ये दोनों धाराएं ही जमानती हैं. घटना को अंजाम देने वाले लड़कों ने शराब पी रखी थी या नहीं फिलाहल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस इसे लेकर टेस्ट कर रही है.

Tags: Delhi, Road accident

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें